बाराबंकी: हाईटेंशन लाइन की मरम्मत करते समय झुलस कर गिरा संविदा विद्युत कर्मी, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। आंधी पानी के दौरान ध्वस्त हुई हाईटेंशन लाइन की मरम्मत करते समय संविदा विद्युत कर्मी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है। हैदरगढ़ के दौलतपुर गांव में हाईटेंशन लाइन खराब थी। जिसे बनाने के लिए पड़ोस के गांव …

बाराबंकी। आंधी पानी के दौरान ध्वस्त हुई हाईटेंशन लाइन की मरम्मत करते समय संविदा विद्युत कर्मी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर इलाज के लिए भेजा गया है।

हैदरगढ़ के दौलतपुर गांव में हाईटेंशन लाइन खराब थी। जिसे बनाने के लिए पड़ोस के गांव मालिनपुर के निवासी विद्युत संविदा कर्मी शिवा सिंह करीब 2 बजे  मंगलवार गांव लाइन ठीक करने पहुंचे। वे पोल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे थे। तभी विद्युत की सप्लाई टेलीफोन फीडर की चालू कर दी गई । जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए और  पोल के नीचे जमीन पर गिर गए।

आनन-फानन में उन्हें विद्युत कर्मियों ने सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया। यहां पर प्राथमिक उपचार डॉक्टरों ने किया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने की दशा में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।

अवैध स्टैंड चलाने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर में पहले से ही अवैध वाहन स्टैंड बंद कराए जा चुके हैं।

यह मुकदमा जिले के थाना मोहम्मदपुरखाला, जैदपुर, सुबेहा, रामसनेहीघाट व असन्द्रा में दर्ज किए गए। जिसमें मोहम्मदपुर खाला में काजिम, जैदपुर में दीपांशु, सुबेहा में मोहम्मद चांद, रामसनेहीघाट में दिनेश शुक्ला तथा वसुंधरा में विनोद कुमार पांडे को नामजद किया गया है। इन सभी पर अवैध वाहन स्टैंड संचालित कर अवैध रूप से वसूली करने का आरोप है।

पढ़ें- अमरोहा : बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, आधा दर्जन झुलसे

संबंधित समाचार