कानपुर : हॉर्स राइडिंग क्लब की हुई शुरूआत, पुलिस सिखाएगी घुड़सवारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर । जिले में घुड़सवारी का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। यहां पर कम फीस में घुड़सवारी सीख सकते हैं। खास बात यह है कि ये सुविधा पुलिस ने शुरू की है। दरअसल,कानपुर पुलिस ने एक हार्स राइडिंग क्लब की शुरूआत की है। जहां पर आम लोग महज 200 रूपये का शुल्क देकर …

कानपुर । जिले में घुड़सवारी का शौक रखने वालों के लिए खुशखबरी है। यहां पर कम फीस में घुड़सवारी सीख सकते हैं। खास बात यह है कि ये सुविधा पुलिस ने शुरू की है।

दरअसल,कानपुर पुलिस ने एक हार्स राइडिंग क्लब की शुरूआत की है। जहां पर आम लोग महज 200 रूपये का शुल्क देकर हार्स राइडिंग कर सकते हैं। हालांकि 200 रूपये का शुल्क देने पर केवल एक ही बार हार्स राइडिंग की जा सकेगी।

कानपुर पुलिस ने रेल बाजार थाना क्षेत्र में हार्स राइडिंग क्लब की शुरूआत की है। यहां पर अब आम लोग हॉर्स राइडिंग करते हुये देखे जा सकेंगे। आम लोगों के लिए शाम चार बजे घुड़सवारी की सुविधा शुरू की जायेगी। कानपुर में हार्स राइडिंग की शुरूआत होने से युवाओं में खासा उत्साह है। इसी के चलते यहां पर युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि कानपुर प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां पर हार्स राइडिंग क्लब की शुरूआत पुलिस ने की है और यहां पर आम जनता को घुड़सवारी सिखाई जा रही है।

यह है खास

इस हार्स राइडिंग क्लब में करीब 19 नस्ल के घोड़े बताये जा रहे हैं,जिसमें प्रमुख रूप से काठियावाड़ व मारवाड़ी नस्ल शामिल बताये जा रहे हैं। इन घोड़ों के खाने पीने का विशेष व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय घुड़सवारी : लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन पाटिल ने ‘एनईसी नोविस फॉल्ट एंड आउट’ प्रतियोगिता जीती

संबंधित समाचार