हल्द्वानी: एचएन इंटर कॉलेज परिसर में बनी 41 दुकानें होंगी खाली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एनएच इंटर कॉलेज प्रबंधन ने परिसर में बनी 41 दुकानों के संचालकों को एक सप्ताह में दुकान खाली करने का नोटिस दिया है। एचएन इंटर कॉलेज परिसर में 41 व्यवसायिक दुकानें बनी हैं। इन्हें विद्यालय प्रबंधन ने किराये पर दिया था। लेकिन, पिछले 15 साल से दुकान संचालक किराया नहीं दे रहे …

हल्द्वानी, अमृत विचार। एनएच इंटर कॉलेज प्रबंधन ने परिसर में बनी 41 दुकानों के संचालकों को एक सप्ताह में दुकान खाली करने का नोटिस दिया है।

एचएन इंटर कॉलेज परिसर में 41 व्यवसायिक दुकानें बनी हैं। इन्हें विद्यालय प्रबंधन ने किराये पर दिया था। लेकिन, पिछले 15 साल से दुकान संचालक किराया नहीं दे रहे हैं। इसके उलट दुकानों में अवैध ढंग से शराब व नशीले पदार्थ परोसे जा रहे हैं। इस वजह से कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों में नशे की आदतों का इजाफा हो रहा है।

इसका नतीजा यह है कि अभिभावकों ने इस कॉलेज में बच्चों का एडमिशन करवाना बंद कर दिया है। कॉलेज में एडमिशन में कमी और दुकानों का किराया नहीं आने से कॉलेज प्रबंधन के पास आय के संसाधन नहीं हैं। इस वजह से पुराने छात्रों से चंदा लेकर रंगाई की गई है। समय-समय पर समाज के सुधीजन और पूर्व में पढ़े छात्रों ने आपस में चंदा कर स्कूल की रंगाई पुताई कराई। इसकी पुष्टि कॉलेज प्रधानाचार्य बीएस सामंत ने भी की है।

पहाड़ी आर्मी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा एचएन इंटर कॉलेज परिसर लंबे समय से अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। शराब, जुआ, सुखा नशा, स्मैक, नशे के इंजेशन, बीड़ी-सिगरेट, पान-गुटका खुले आम बेचा जा रहा है। इन दुकानों को हटाना अतिआवश्यक है। अगर प्रशासन इस पर गंभीरता से संज्ञान नहीं लेता है तो हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की जाएगी।