उत्तराखंड: खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली, बाजपुर व्यापार मंडल के प्रचार मंत्री व रिटायर्ड दरोगा सहित चार गिरफ्तार
बाजपुर, अमृत विचार। सीमावर्ती क्षेत्र स्वार रामपुर (उप्र) में खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे बाजपुर व्यापार मंडल के प्रचार मंत्री व रिटायर्ड दरोगा सहित चार लोगों को खनन अधिकारी रामपुर राजकुमार संगम ने पुलिस बल के सहयोग से दबोच लिया। आरोपी हूटर लगी बोलेरो का भी इस्तेमाल कर रहे थे। इनके विरुद्ध रिपोर्ट …
बाजपुर, अमृत विचार। सीमावर्ती क्षेत्र स्वार रामपुर (उप्र) में खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहे बाजपुर व्यापार मंडल के प्रचार मंत्री व रिटायर्ड दरोगा सहित चार लोगों को खनन अधिकारी रामपुर राजकुमार संगम ने पुलिस बल के सहयोग से दबोच लिया। आरोपी हूटर लगी बोलेरो का भी इस्तेमाल कर रहे थे। इनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर रामपुर जेल भेजा गया है।
खनन अधिकारी रामपुर राजकुमार संगम ने बताया कि 27 मई की शाम लगभग 6.30 बजे वह उपनिरीक्षक कोमल सिंह, कांस्टेबल कावेन्द्र व विपिन कुमार के साथ सरकारी जीप पर चेकिंग पर थे। टीम चौहद्दा जंगल खनन क्षेत्र में चेकिंग करते हुए पहुंची तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि कुछ लोग खनन अधिकारी बनकर कार सेवा मोड़ के पास स्ट्रोन क्रशरों को जाने वाले सड़क मार्ग पर रेता, बजरी के वाहनों की अवैध रूप से चेकिंग कर उनकी रसीदें काट रहे हैं।
सूचना पर टीम मौके पर पहुंची तो बाजपुर व्यापार मंडल के प्रचार मंत्री राजकुमार शर्मा उर्फ लक्की पंडित निवासी मो. केशवनगर वार्ड नं. 6 कस्बा व थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर, रिटायर्ड दरोगा गंगा सहाय सत्संगी निवासी लेबड़ा कॉलोनी बेरिया रोड, बाजपुर, अर्पित कुमार निवासी मौ. केशव नगर वार्ड नं. 6 बाजपुर, उस्मान निवासी मुंडिया पिस्तौर, बाजपुर को वाहनों को रोककर अवैध रूप से रसीदें काटते मिले। सभी को रंगे हाथों दबोच लिया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खनन अधिकारी रामपुर राजकुमार संगम, उप निरीक्षक कोमल सिंह, कांस्टेबिल कावेन्द्र, विपिन कुमार व वाहन चालक अर्जुन शामिल रहे। आरोपियों के पास से दो पहचान पत्र, दो रसीद कैश चालान बुक व एक हूटर लगी बुलेरो कार व 13450 रुपये नगद बरामद किए हैं।
