Bhojpuri Cinema: ‘भारत भाग्य विधाता’ में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे प्रदीप पाण्डेय चिन्टू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पाण्डेय चिन्टू अपनी आने वाली फिल्म भारत भाग्य विधाता में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे। प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इन दिनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपनी नई फिल्म भारत भाग्य विधाताकी शूटिंग में व्यस्त है। अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रदीप …

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी हीरो प्रदीप पाण्डेय चिन्टू अपनी आने वाली फिल्म भारत भाग्य विधाता में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे।

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू इन दिनों उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अपनी नई फिल्म भारत भाग्य विधाताकी शूटिंग में व्यस्त है। अनंजय रघुराज के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू एक इमानदर पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आने वाले है। इस फिल्म में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के अपोजिट अभिनेत्री संचिता बनर्जी नज़र आयेंगी।

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने बताया कि फिल्म भारत भाग्य विधाता देशभक्ति पर आधारित है। फ़िल्म की कहानी देश भक्ति का नया संदेश देगी,जिसे हर वर्ग की दर्शक देख सकते है।

अनंजय रघुराज ने कहा, “यह फ़िल्म पूरी तरह देशभक्ति पर आधारित है, जिसमे एक बढ़कर एक दृश्य और गाने फिल्माये जा रहे है।

पढ़ें-Sonu Sood ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने की वजह बताई, कहा- मुझे बुरी हिंदी फिल्मों से बचाती हैं

संबंधित समाचार