IPL ट्रॉफी लिए परिवार संग नजर आए आशीष नेहरा, वाइफ रुश्मा बोलीं- ‘हमें नेहरा जी पर गर्व है…’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 की चैम्पियन बनी गुजरात टाइटन्स जीत का जश्न मना रही है। इस बीच टीम के हेड कोच आशीष नेहरा की एक तस्वीर सामने आई है, जहां वह अपने परिवार के साथ आईपीएल जीत का जश्न मना रहे हैं। आशीष नेहरा की वाइफ रुश्मा नेहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 की चैम्पियन बनी गुजरात टाइटन्स जीत का जश्न मना रही है। इस बीच टीम के हेड कोच आशीष नेहरा की एक तस्वीर सामने आई है, जहां वह अपने परिवार के साथ आईपीएल जीत का जश्न मना रहे हैं। आशीष नेहरा की वाइफ रुश्मा नेहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटो शेयर की है, जहां पर बेड पर आशीष नेहरा  और उनके परिवार के बीच में आईपीएल की ट्रॉफी है।

आशीष नेहरा की वाइफ रुश्मा ने कैप्शन में भी स्पेशल मैसेज लिखा और कहा कि एक सपना पूरा हुआ। नेहरा जी पर हमें गर्व है और पूरी गुजरात टाइटन्स की टीम पर भी।

आपको बता दें कि आशीष नेहरा ऐसे पहले भारतीय कोच बने हैं, जिनकी अगुवाई में किसी टीम ने आईपीएल का खिताब जीता है। आशीष नेहरा को जब गुजरात टाइटन्स का कोच बनाया गया, तब हर कोई हैरान था। क्योंकि आशीष नेहरा को इस अंदाज़ में अभी तक किसी ने नहीं देखा था, लेकिन उन्होंने हर किसी को हैरान किया। गुजरात टाइटन्स के खिताब जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 : जोस बटलर ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा संग की जमकर मस्ती, देखें डांस वीडियो

संबंधित समाचार