बरेली में खुली भारतीय स्टेट बैंक की पहली स्वर्ण ऋण शाखा
बरेली, अमृत विचार। भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए स्वर्ण ऋण की सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वर्ण ऋण शाखा की शुरुआत की गई ।शाखा के नवीनीकृत परिसर एवं गोल्ड लोन हब की शुरुआत लखनऊ मंडल महाप्रबंधक नेटवर्क प्रथम दिग्विजय सिंह राव की ओर से की गई। ग्राहकों को उच्च कोटि …
बरेली, अमृत विचार। भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए स्वर्ण ऋण की सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वर्ण ऋण शाखा की शुरुआत की गई ।शाखा के नवीनीकृत परिसर एवं गोल्ड लोन हब की शुरुआत लखनऊ मंडल महाप्रबंधक नेटवर्क प्रथम दिग्विजय सिंह राव की ओर से की गई। ग्राहकों को उच्च कोटि की सुविधाएं देने व स्वर्ण ऋण उपलब्ध कराने के लिए किया गया। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बरेली क्षेत्र में यह पहली विशेषीकृत स्वर्ण ऋण शाखा है। जिसमें ग्राहकों को न्यूनतम समय अवधि में आकर्षक ब्याज दर एवं न्यूनतम चार्ज पर उत्तम सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
पटेल चौक शाखा की शुरुआत से पूर्व रावत ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रमुख व्यापारियों से मुलाकात की। इसके साथ ही गृह ऋण के एक मृतक परिवार को ऋण रक्षा बीमा योजना के तहत 5.51लाख रुपये का चेक दिया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक बरेली क्षेत्र के उप महाप्रबंधक राजीव रावत क्षेत्र प्रथम बरेली के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार सिंह , पटेल चौक स्थित शाखा के प्रबंधक विपुल कुमार तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: पांच तमंचों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
