हरदोई : अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने एक आरोपित को किया गिरफ्तार
हरदोई। आपरेशन पाताल के तहत सुरसा पुलिस टीम ने नहर कोठी के खंडहर में बन रहे असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार की शाम को इस बारे में जानकारी दी है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरसा …
हरदोई। आपरेशन पाताल के तहत सुरसा पुलिस टीम ने नहर कोठी के खंडहर में बन रहे असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार की शाम को इस बारे में जानकारी दी है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सुरसा एसएचओ अरविंद कुमार यादव ने अपनी टीम के साथ नहर कोठी के खंडहर में छापा मारा। जहां पचदेवरा थाने के कुंवरपुर निवासी मसरूर को अवैध तरीके से तमंचे बनाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
इसी बीच उसका साथी,जिसका नाम बेटा निवासी सेमरिया थाना पाली मौका मिलते ही वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बने और अधबने तमंचे व बंदूक बरामद की है। एसपी ने बताया कि फरार होने वाले शातिर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सीतापुर: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
