बिजनौर : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम, कहा-ट्रैक्टर चालक की हो गिरफ्तारी
रेहड़ (बिजनौर), अमृत विचार। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर गांव हर्रावाला के चौराहे पर सुआवाला बादीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ अतुल प्रधान, कोतवाल अफजलगढ़ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रेहड़ सुदेश पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ …
रेहड़ (बिजनौर), अमृत विचार। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी को लेकर गांव हर्रावाला के चौराहे पर सुआवाला बादीगढ़ रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ अतुल प्रधान, कोतवाल अफजलगढ़ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रेहड़ सुदेश पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी न होने तक जाम खोलने से इंकार कर दिया।
उधर, थानाध्यक्ष सुदेश पाल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक विनोद कुमार निवासी गांव उदयपुर को नामजद कर लिया है। उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के गांव हर्रावाला निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार पुत्र जयपाल सिंह जंगल से काम करके पैदल घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव भगतावाला के निकट पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके स्वजन उसे पीएचसी कासमपुर गढ़ी ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। शुक्रवार की प्रातः ग्राम प्रधान सरवन सिंह के नेतृत्व में मृतक के परिजन व ग्रामीण थाने पहुंचे और उन्होंने पुलिस को टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर चालक का नाम पता बताते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की।
थानाध्यक्ष सुदेश पाल सिंह ने ग्रामीणों को आरोपी ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण थाने से चले गए। थाने से जाने के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गांव हर्रावाला के चौराहे पर सुआवाला बादीगढ़ रोड जाम कर दिया। ग्रामीण टैंट लगाकर रोड पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी होने तक जाम खोलने से इंकार कर दिया। शाम को पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
ये भी पढ़ें : बिजनौर: अतिक्रमण हटाने का विरोध, जेसीबी के आगे लेटी युवती
