हल्द्वानी: चौफुला नहर कवरिंग में अतिक्रमणकारी स्वयं ही हटा लें अतिक्रमण वरना प्रशासन करेगा ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। चौफुला नहर कवरिंग में अतिक्रमणकारी स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें वरना प्रशासन ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा। एसडीएम मनीष सिंह ने चौफुला चौराहे पर नहर कवरिंग निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कवरिंग की जद में आ रहे अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया। एसडीएम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौफुल चौराहे …

हल्द्वानी,अमृत विचार। चौफुला नहर कवरिंग में अतिक्रमणकारी स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें वरना प्रशासन ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगा। एसडीएम मनीष सिंह ने चौफुला चौराहे पर नहर कवरिंग निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कवरिंग की जद में आ रहे अतिक्रमण का चिन्हीकरण किया।

एसडीएम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौफुल चौराहे पर नहर कवरिंग का निरीक्षण कर काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शनिवार को चंबल पुल, चौफुला चौराहे से ऊंचा पुल व तीन मूर्ति मंदिर तक नहर कवरिंग का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस अवसर पर नहर कवरिंग की जद में आ रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। चेतावनी दी कि यदि स्वयं अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किया तो प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि यह नहर कवरिंग होने से शहर को जाम के झाम से निजात मिलेगी। साथ ही यह बाइपास क तौर पर काम करेगी। इस दौरान जल संस्थान ईई संजय श्रीवास्तव, सिंचाई ईई केएस बिष्ट, विद्युत ईई डीडी पांगती, तहसीलदार संजय कुमार आदि मौजूद थे।