बाराबंकी: रामसनेहीघाट पुलिस ने मार्फिन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

राम सनेही घाट/बाराबंकी। जिले की रामसनेहीघाट पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पहले युवाओं को नशे की लत लगाता था। और उन्हें बाद में मार्फिन बेच कर अपने घर की आजीविका चला रहा था। मार्फिन की यह खेप वह हैदरगढ़ के एक तस्कर से प्राप्त करता था। पुलिस को …

राम सनेही घाट/बाराबंकी। जिले की रामसनेहीघाट पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो पहले युवाओं को नशे की लत लगाता था। और उन्हें बाद में मार्फिन बेच कर अपने घर की आजीविका चला रहा था। मार्फिन की यह खेप वह हैदरगढ़ के एक तस्कर से प्राप्त करता था। पुलिस को उसके पास से 40 ग्राम मार्फिन मिली है।

रामसनेहीघाट कोतवाली के उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद यादव ने बताया कि कोतवाली राम सनेही घाट अंतर्गत मोहम्मद पुर -सिद्धौर के बीच एक नहर के पास सोमवार की सुबह लगभग 5 बजे थुरथिया गांव के आगे नहर के पास हनुमान मंदिर के निकट गश्ती के वक्त एक आदमी को बहुत तेज़ी से भागते देख पुलिस को शक हुआ।

पुलिस ने नजदीक जा कर अजित सिंह उर्फ कालू सिंह ग्राम जुड़ावनपुरवा मजरे थुरथिया से पूछताछ शुरू कर दी। उप निरीक्षक ने सिपाहियों से कहा तलाशी लो । तलाशी के दौरान कालू की तभी दाहिने जेब में एक पन्नी में कागज के अन्दर भूरे रंग का पाउडर मिला। पुलिस ने जब दबाव दिया तो कालू सिंह ने बताया कि स्मैक (मार्फिन)हैं ।

जो हैदरगढ़ के एक व्यक्ति से खरीद कर इसको छोटी छोटी पुड़िया बना कर बिक्री करता है ।जिससे घर का जीवन यापन होता है।ब्रह्मानंद यादव ने अपने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तारी के साथ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। पुलिस अब उस व्यक्ति को तलाश कर रही है जो कालू को मार्फिन की सप्लाई किया करता था।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: मुन्नाभाई एमबीबीएस की तर्ज पर परीक्षा देने पहुंचा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार