अयोध्या कोविड टीकाकरण को लेकर सीडीओ ने की बैठक, कहा- 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को करें चिह्नित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज से शत प्रतिशत लगाए जाने के लिए जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अनिता यादव ने एमओआईसी को निर्देश दिये कि एबीएसए व एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुये रोस्टर के अनुसार टीकाकरण की कार्रवाई सुनिश्चित …

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड टीकाकरण की द्वितीय डोज से शत प्रतिशत लगाए जाने के लिए जनपदीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। अनिता यादव ने एमओआईसी को निर्देश दिये कि एबीएसए व एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुये रोस्टर के अनुसार टीकाकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या 60 वर्ष से अधिक की श्रेणी में प्रदेश स्तर की रैकिंग से नीचे है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष शिविर का आयोजन कर जनपद में 60 वर्ष के अधिक आयु के व्यक्तियों को चिह्नित करें और जिन्होंने अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज भी प्राप्त नहीं की है उनका टीकाकरण प्राथमिकता पर किया जाय। साथ ही लोगों को दूसरी डोज भी दी जाय।

बीएसए से कहा कि स्कूल खुलते ही 12 से 17 वर्ष किशोर/किशोरियों के टीकाकरण अभियान को बृहद स्तर पर चलाया जाय। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टीकाकरण के साथ साथ आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा।

यह भी पढ़ें:-देश में कोरोना के खिलाफ अभियान जारी, कोविड टीकाकरण में 193.96 करोड़ टीके लगे

संबंधित समाचार