बागेश्वर: अगले सत्र से विवेकानंद विद्या मंदिर में शुरू होंगी नर्सरी की कक्षाएं, जिले भर में खास है यह स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बागेश्वर,अमृत विचार। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में जनपद का नाम प्रदेश की सर्वोच्च सूची में दर्ज कराने वाले विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में आगामी शिक्षा सत्र से नर्सरी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। ये कक्षाएं सीबीएसई पैटर्न में अंग्रेजी मीडियम की होंगी। इससे जनपद के नौनिहालों और अभिभावकों को लाभ होगा। अपनी संस्कृति …

बागेश्वर,अमृत विचार। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में जनपद का नाम प्रदेश की सर्वोच्च सूची में दर्ज कराने वाले विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में आगामी शिक्षा सत्र से नर्सरी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। ये कक्षाएं सीबीएसई पैटर्न में अंग्रेजी मीडियम की होंगी। इससे जनपद के नौनिहालों और अभिभावकों को लाभ होगा।

अपनी संस्कृति के साथ शिक्षा देने में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालय देश में अलग पहचान रखते हैं। साथ ही यहां के अध्यापकों का बच्चों के प्रति समर्पण एक अलग तस्वीर प्रस्तुत करता है। इसका परिणाम है कि प्रदेश की मेरिट सूची में नाम आने वाले अधिकांश विद्यार्थी विवेकानंद विद्या मंदिर के होते हैं। जनपद में इस तरह के विद्यालयों को देखा जाय तो पिछले बोर्ड परिणामों में इसके परिणाम मिलते हैं।

इधर, अब विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में आगामी शिक्षा सत्र से नर्सरी से कक्षाएं संचालित होंगी। इसमें अंग्रेजी माध्यम के साथ ही हिंदी भाषा को भी पूर्ण महत्व दिया जाएगा। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा वर्ष 2021 में अधिकांश तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। अब मान्यता के लिए मात्र एक स्वीकृति लेने की औपचारिकता बची हुई है। इसके अलावा विद्यालय की मान्यता हेतु सरकार की सभी शर्तों का पालन किया जा चुका है। विद्यालय में नर्सरी से कक्षाएं संचालित होने के बाद जनपद के अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई में काफी लाभ होगा।

नर्सरी से कक्षाएं प्रारंभ करने की प्रबंधन की योजना है। इसके लिए अधिकांश शर्तें पूर्ण कर ली हैं। मात्र एक शर्त है। उम्मीद है कि इसे अगले शिक्षा सत्र में पूर्ण कर लिया जाएगा।अअगले सत्र से प्रवेश प्रारंभ करके गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। – एडवोकेट कुंदन परिहार, प्रबंधक विवेकानंद विद्या मंदिर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'