बरेली: सीवर टैंक की दीवार गिरी दो बच्चों की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बिथरी चैनपुर के रजऊ में सीवर टैंक की दीवार गिरने से उसपर बैठे पांच बच्चे नीचे दब गए। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन घायल हो गई। एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। रजऊ गांव में राजू का 10 वर्षीय बेटा आशीष अपने साथी वरुण …

अमृत विचार, बरेली। बिथरी चैनपुर के रजऊ में सीवर टैंक की दीवार गिरने से उसपर बैठे पांच बच्चे नीचे दब गए। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन घायल हो गई। एक बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। रजऊ गांव में राजू का 10 वर्षीय बेटा आशीष अपने साथी वरुण (11) पुत्र गोपाल, वीरेश (12) पुत्र नन्हें लाल, मोहित (12) पुत्र संजू और प्रियांशु (10) पुत्र राजू के साथ गांव में बन रहे अस्पताल के पास मंगलवार की शाम बकरी चरा रहे थे।

करीब 4 बजे पांचों बच्चे अस्पताल के सीवर लाइन पर बनी टैंक की दीवार पर जाकर बैठ गए। इसी बीच अचानक दीवार गिर गई और पांचों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां आशीष और वरुण को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं वीरेश की हाल गंभीर बनी हुई है। वह एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। वहीं मोहित और प्रियांश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
बकरी चराते समय पांच बच्चे सीवर टैंक की दीवार पर बैठे थे। इसी बीच दीवार गिर गई और दो बच्चों की मौत हो गई। बाकी तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूल खुलने को पर अभी तक नहीं मिलीं किताबें, टेंडर प्रक्रिया में देरी के कारण आ रही दिक्कत

संबंधित समाचार