आगरा: कर्ज में डूबा था कारीगर, फिर ऐसे गढ़ी चांदी के लूट की फर्जी कहानी, गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। पुलिस ने चांदी लूट  की घटना में बड़ा खुलासा किया है। थाना एत्माद्दौला इलाके के नुनिहाई से लूटी गई 32 किलो चांदी की घटना पूरी तरह से फर्जी है। दरअसल, पुलिस को एक चांदी के कारीगर रिंकू ने सूचना दी थी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची डालकर उससे 32 किलो …

आगरा। पुलिस ने चांदी लूट  की घटना में बड़ा खुलासा किया है। थाना एत्माद्दौला इलाके के नुनिहाई से लूटी गई 32 किलो चांदी की घटना पूरी तरह से फर्जी है। दरअसल, पुलिस को एक चांदी के कारीगर रिंकू ने सूचना दी थी कि बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची डालकर उससे 32 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए।

ऐसे खुली पोल

यह घटना थाने के पास ही हुई थी। दिनदहाड़े हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम जांच में लग गई थी। सीसीटीवी कैमरे में चांदी लूटने की कोई वारदात कहीं नजर नहीं आई और घटना के स्थान के आसपास के लोग कुछ भी जानकारी नहीं दे पाए। वहीं कारीगर रिंकू की आंखों को चेक कराया गया तो उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर के कोई भी कण नहीं मिले।

कर्ज से था परेशान

पुलिस की लंबी पूछताछ के बाद जब उनको कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले फिर वहीं कारीगर के बयान में भी कुछ अंतर पाया गया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से कारीगर रिंकू से पूछताछ की तब उसने पूरी सच्चाई बताई।

पूछताछ में पता चला कि रिंकू के उपर करीब 10 लाख रुपए का कर्जा है। रिंकू को कर्जेदार लगातार परेशान कर रहे थे इसलिए उसने लूट की फर्जी कहानी रची थी। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो सारी कहानी फर्जी निकली। रिंकू के घर से पुलिस ने पूरी चांदी बरामद कर ली है। आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने रिंकू के खिलाफ चांदी लूट की फर्जी कहानी गढ़ने का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पढ़ें- हरदोई: 15 किलो चांदी की लूट का मामला, मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, पुलिस ने 2 को दबोचा

संबंधित समाचार