पशुओं का गर्मी के मौसम में रखें खास ध्यान, डॉक्टर ने बताए टिप्स
हल्द्वानी,अमृत विचार। गर्मी के दौरान दुधारू और पालतु पशुओं के बीमार होना का खतरा बना हुआ है। जिस तरह से इंसानों के लिये गर्मी का ये मौसम अहसहनीय हो रहा है, वही स्थिति पशुओं की भी हो रही है। पशु चिकित्सक डॉ. डीके जोशी ने बताया कि गर्मी के मौसम में दुधारू पशुओं को दाना …
हल्द्वानी,अमृत विचार। गर्मी के दौरान दुधारू और पालतु पशुओं के बीमार होना का खतरा बना हुआ है। जिस तरह से इंसानों के लिये गर्मी का ये मौसम अहसहनीय हो रहा है, वही स्थिति पशुओं की भी हो रही है।
पशु चिकित्सक डॉ. डीके जोशी ने बताया कि गर्मी के मौसम में दुधारू पशुओं को दाना उचित मात्रा में देते रहें। दाने में गेहूं जई, चने का छिलका, गेहूं का चोकर, पीसा नमक, गुड़ की शकर मिलाकर देने से पशु सही मात्रा में दूध देते हैं। पशुओं को सूखे भूसे पर आश्रित न रखकर हरा चारा अवश्य दें। जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए उन्हें रोजाना नहलाएं। पशुओं को तेज धूप में न निकलने दें। दूधारू पशुओं के लिये छांव की पर्याप्त व्यवस्था करें।
