हैदराबाद: गर्मी में तपती स्कूटर की सीट पर युवक ने सेंक दिया डोसा, वीडियो वायरल
हैदराबाद। हैदराबाद में गर्मी का आलम यह है कि स्कूटर की तपती सीट पर एक युवक ने डोसा सेंक दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डोसा बनाने के लिए वेस्पा स्कूटर की सीट को गर्म तवे की तरह इस्तेमाल कर …
हैदराबाद। हैदराबाद में गर्मी का आलम यह है कि स्कूटर की तपती सीट पर एक युवक ने डोसा सेंक दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक डोसा बनाने के लिए वेस्पा स्कूटर की सीट को गर्म तवे की तरह इस्तेमाल कर रहा है। शख्स ने स्कूटर की तपती सीट पर डोसे का घोल डालकर डोसा बनाकर दिखाया।
वीडियो पर लिखा है- 40 डिग्री की गर्मी में वेस्पा डोसा बनाते प्रोफेशनल्स। वेस्पा स्कूटर की सीट पर बने इस डोसे का नाम ‘वेस्पा डोसा’ रखा गया है। ये वीडियो स्ट्रीट फूड ऑफ भाग्यनगर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया। वहीं, इस वीडियो को अब तक 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 17 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान: राज्यसभा की चार सीटों में से कांग्रेस ने तीन तो भाजपा ने जीती एक सीट
