सहारनपुर हिंसा से एक घंटे पहले छपे थे नूपुर शर्मा के भड़काऊ पोस्टर, प्रिंटिंग प्रेस के मालिक ने किया खुलासा, कही यह बात
सहारनपुर। जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल से ठीक एक घंटे पहले नूपुर शर्मा के पोस्टर छपवाए गए थे। प्रिटिंग प्रेस के मालिक शमशेर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। ऐवन प्रिटिंग प्रेस में 10 जून की सुबह खाताखेड़ी मोहल्ले के सलमान और वसीम पहुंचे थे। उनसे 650 रुपए में …
सहारनपुर। जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल से ठीक एक घंटे पहले नूपुर शर्मा के पोस्टर छपवाए गए थे। प्रिटिंग प्रेस के मालिक शमशेर की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है।
ऐवन प्रिटिंग प्रेस में 10 जून की सुबह खाताखेड़ी मोहल्ले के सलमान और वसीम पहुंचे थे। उनसे 650 रुपए में 50 पोस्टर छापने की बात तय हुई थी। दोनों लड़कों ने अपने तीन और दोस्तों के साथ मिलकर शेखपुरा की दीवारों पर भड़काऊ पोस्टर लगाए थे।
शमशेर ने पुलिस को बताया कि खाताखेड़ी के रहने वाले सलमान और वसीम प्रिंटिंग प्रेस पहुंचे थे। उन्होंने नूपुर शर्मा के पोस्टर छापने को कहा। करीब एक घंटे में पोस्टर छापकर इन्हें दे दिए गए थे। इसके बाद, उन्होंने इन पोस्टर का क्या किया, ये शमशेर के मुताबिक उसको नहीं पता।
पढ़ें- मुरादाबाद: जुमे पर बवाल करने वाले 25 आरोपियों को भेजा गया जेल, बाकियों की तलाश
