प्रयागराज : जुमे के मद्देनजर मस्जिदों में कल तैनात होंगे वॉलेंटियर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले सप्ताह जुमे की नमाज पर उपजी हिंसा एवं उपद्रव के बाद आगामी शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पूरी एहतियात बरती जा रही है। इस बाबत जिला प्रशासन ने कल शहर में जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये …

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले सप्ताह जुमे की नमाज पर उपजी हिंसा एवं उपद्रव के बाद आगामी शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पूरी एहतियात बरती जा रही है।

इस बाबत जिला प्रशासन ने कल शहर में जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।
इसके तहत मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सभी मस्जिदों में वॉलेंटियर तैनात किये हैं जो सुनिश्चित करेंगे कि नमाजियों की आड़ में अराजक तत्व मस्जिदों में प्रवेश नहीं कर पायें।

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और अधिकारियों के साथ बैठक कर यह व्यवस्था की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मस्जिदों में तैनात होने वाले वॉलेंटियर की सूची सिटी मजिस्ट्रेट के पास भी उपलब्ध होगी।
उन्होंने बैठक में सौहार्द बनाए रखने की अपील की लेकिन सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने की बात भी कही।
उन्होने अफवाहों से भी दूर रहने की नसीहत भी दी।

जिलाधिकारी ने बैठक में धर्मगुरुओं से सुझाव मांगे। इसी क्रम में करेली मस्जिद के प्रबंधक पखरूल हसन काशमी ने बताया कि इलाके की मस्जिदों में पहले से ही वॉलेंटियर तैनात कर दिये हैं। वह सभी लोग समझदारी के साथ काम कर रहे हैं। खत्री ने सभी मस्जिदों में वालंटियर्स की तैनाती करके सूची सिटी मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराने को कहा।

उन्होने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है।
इसके अलावा अधिकारियों को फुट पेट्रोलिंग के साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिये हैं। पिछले सप्ताह हिंसाग्रस्त हुए अटाला क्षेत्र में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है। सड़कों पर चहल पहल बढ़ने लगी है।

कल जुमे की नमाज के दौरान पिछले सप्ताह की तरह कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने धर्मगुरुओं से शांति बनाए रखने में मदद करने की अपील की है। बैठक में एडीएम सिटी मदन कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारीगण एवं मुस्लिम धर्मगुरु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट है प्रशासन, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस फोर्स

संबंधित समाचार