फिल्म दीवानगी का सीक्वल बनाना चाहते हैं अनीस बज्मी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार अनीस बज्मी सुपरहिट फिल्म दीवानगी का सीक्वल बनाना चाहते हैं। अनीस बज्मी ने वर्ष 2002 में फिल्म ‘दीवानगी’ बनायी थी। फिल्म दीवानगी साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसमें अजय देवगन, अक्षय खन्ना और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अजय देवगन ने नेगेटिव किरदार निभाया था। अनीस बज्मी दीवानगी का सीक्वल …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार अनीस बज्मी सुपरहिट फिल्म दीवानगी का सीक्वल बनाना चाहते हैं। अनीस बज्मी ने वर्ष 2002 में फिल्म ‘दीवानगी’ बनायी थी। फिल्म दीवानगी साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी, जिसमें अजय देवगन, अक्षय खन्ना और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में अजय देवगन ने नेगेटिव किरदार निभाया था।

अनीस बज्मी दीवानगी का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अनीस बज्मी ने बताया कि वह इसके इर्द-गिर्द एक कहानी घुमा सकते हैं, तो वह ‘दीवानगी 2’ को जरुर बनाएंगे।

अनीस बज्मी इन दिनों ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस फिल्म ने 178 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। ‘दीवानगी ‘ के सीक्वल के अलावा अनीस बज्मी इन दिनों ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की तैयारी में भी लगे हुए हैं।

पढ़ें-सलमान खान के जबरदस्त फैन हैं अहान शेट्टी, एक्टर ने बताई अपनी दीवानगी की दास्तां

संबंधित समाचार