बगावत के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान, बोले- हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं, सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया न देंगे
मुंबई। शिवसेना से बगावत करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं… बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे। …
मुंबई। शिवसेना से बगावत करने वाले मंत्री एकनाथ शिंदे ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं… बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे। इस बीच पता चला कि, शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का किया फैसला लिया है। सेवरी से विधायक अजय चौधरी शिवसेना विधायक दल के नए नेता होंगे।
आम्ही बाळासाहेबांचे कट्टर शिवसैनिक आहोत… बाळासाहेबांनी आम्हाला हिंदुत्वाची शिकवण दिली आहे.. बाळासाहेबांचे विचार आणि धर्मवीर आनंद दिघे साहेबांची शिकवण यांच्याबाबत आम्ही सत्तेसाठी कधीही प्रतारणा केली नाही आणि करणार नाही
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 21, 2022
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को गिराने की तीसरी बार कोशिश की गई: शरद पवार
