रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में आठ सरकारी चिकित्सक ‘लापता’
मनोज आर्या, अमृत विचार, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर में चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवायें चरमरा गई हैं। पिछले कुछ सालों से जिला अस्पताल में नौ चिकित्सक नदारद चल रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। खटीमा अस्पताल में तैनात पैथोलाजिस्ट भी अपनी ड्यूटी से नदारद चल रहा है। बताया जा रहा है कि …
मनोज आर्या, अमृत विचार, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर में चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवायें चरमरा गई हैं। पिछले कुछ सालों से जिला अस्पताल में नौ चिकित्सक नदारद चल रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। खटीमा अस्पताल में तैनात पैथोलाजिस्ट भी अपनी ड्यूटी से नदारद चल रहा है।
बताया जा रहा है कि नदारद चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में कोई लिखित सूचना भी नहीं दी है। जिसको लेकर सीएमओ कार्यालय लगातार चिकित्सकों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा है। वहीं, पत्राचार के माध्यम से ड्यूटी पर नहीं आने की वजह भी पूछ रहा है, लेकिन चिकित्सकों द्वारा कोई जवाब नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग भी असमंजस की स्थिति में है। इन चिकित्सकों के मूल आवास पर भी पत्र भेजा गया है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। अब इन चिकित्सकों को अखबारी इश्तेहार के जरिये सूचना देने के लिये कार्यवाही की जा रही है।
निजी प्रैक्टिस करने की चर्चा
रुद्रपुर। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें तो इन सभी चिकित्सकों को सरकारी स्वास्थ्य सेवा से मोहभंग हो गया है। इसके चलते ये सभी चिकित्सक निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। यदि प्रैक्टिस चल गई तो ठीक नहीं तो नोटिस मिलने के बाद सरकारी सेवा को फिर से ज्वाइन कर लेंगे।
कौन कब से नदारद
जिला अस्पताल के जनरल ड्यूटी ऑफिसर- 23 जनवरी 2019
जिला अस्पताल के आर्थो सर्जन- तीन जनवरी 2021
शक्तिफार्म प्राथमिक अस्पताल के प्रभारी- तीन फरवरी 2019
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपुर के प्रभारी- आठ मई 2021
स्वास्थ्य केंद्र नगला तराई, खटीमा के प्रभारी- एक अगस्त 2021
बाजपुर सीएचसी के अधीक्षक- 25 जून 2021
सितारगंज सीएचसी के अधीक्षक- मई 2022
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करनपुर जसपुर प्रभारी- मार्च 2022
नागरिक अस्पताल खटीमा के पैथोलॉजिस्ट- छह सितंबर 2021
जिले के अलग-अलग अस्पतालों में आठ चिकित्सक और एक पैथोलाजिस्ट ड्यूटी से नदारद चल रहे हैं। जिसको लेकर विभागीय पत्राचार कर चिकित्सकों से जवाब मांगा जा रहा है। यदि पत्राचार का जवाब नहीं आया, तो स्वास्थ्य विभाग विभागीय कार्रवाई करेगा।
– डॉ. सुनीता चुफाल ,सीएमओ, ऊधम सिंह नगर