लखीमपुर-खीरी: हर तरफ फैला सन्नाटा, घरों में नही जले चूल्हे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। तीर्थ मोहल्ले के एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत पर शव आने पर पूरे मोहल्ले में रोने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगीं। मोहल्ले में मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं। तीर्थ मोहल्ले के लालमन शुक्ला का मध्यम वर्गीय परिवार में तीनों पुत्र अपनी अलग अलग दुकानें कर …

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। तीर्थ मोहल्ले के एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत पर शव आने पर पूरे मोहल्ले में रोने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगीं। मोहल्ले में मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं। तीर्थ मोहल्ले के लालमन शुक्ला का मध्यम वर्गीय परिवार में तीनों पुत्र अपनी अलग अलग दुकानें कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। एक झटके में नौ लोगों की मौत से लालमन का छोटा पुत्र कृष्णपाल शुक्ल पूरी तरह टूट गया। वह घटना के बारे में ज्यादा न बताकर अधिकांश समय रोता बिलखता ही रहा। परिवार के मुखिया लालमन शुक्ला, पत्नी सरला देवी, बड़े पुत्र श्यामसुंदर, पौत्र सुशांत, हर्ष पौत्री खुशी आदि नौ लोगों की मौत से परिवार बिखर गया है।

बेसुध रहीं श्यामसुंदर की पत्नी शीलम शुक्ला
हादसे में घायल श्यामसुंदर की पत्नी शीलम शुक्ला घटना से बदहवास हो गई। पीलीभीत के सरकारी वाहन से जब उन्हें उतारा गया तब वह बेसुध थीं। कुछ देर बाद होश आने पर पति और अन्य लोगों की मौत पर वह बदहवास होकर मुक्तिधाम पहुंची, जहां परिवार के लोगां के अंतिम दर्शन किए।

बिखर गया मैजिक चालक का परिवार
मैजिक चालक दिलशाद की मौत से उसका छोटा ही सही परिवार बिखर गया। शौहर की मौत् पर पत्नी नुसरा बानो अपनी एक साल की पुत्री नूजरा बानो गोद में लिए रोती बिलखती रही। दिलशाद के बालिद और अम्मी की कई वर्ष पहले मौत हो जाने के बाद वह आठों भाई अलग अलग मकान में रहकर मजदूरी आदि कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

दिलशाद पिकप चालक होने से पत्नी को लंबे चैड़े ख्वाब भी दिखाया करता था। उसे न तो कोई सरकारी सुविधाएं मुहैया थीं बल्कि टांट की फट्टी तानकर परिवार के साथ गुजर बसर करता था। घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान शाहजहांबानों के पति जैनुद्दीन पीलभीत चले गए। शाम को दिलशाद का शव आने पर दतेली में सुपुर्देखाक किया गया।

मुक्तिधाम में उमड़ पड़ी भीड़
एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत पर पोस्टमार्टम के बाद जब शव मुक्तिधाम पहुंचे तो भाजपा विधायक अरविंद गिरि, सपा के पूर्व विधायक विनय तिवारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, सांसद प्रतिनिधि मुन्नालाल अवस्थी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल सहित नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी, मोहल्ले के लोग, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी आदि मुक्तिधाम में पहुंच गए, जिससे काफी भीड़ उमड़ पड़ी।

पालिकाध्यक्ष ने परिवार को दी सांत्वना
पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल, वरिष्ठ लिपिक राजेश बाजपेयी ने पीड़ित परिवार के तीर्थ मोहल्ला घर पर पहुंचकर घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कर कहा कि पालिका परिषद के स्तर से जो भी सहयोग संभव होगा, किया जाएगा।

अपना दल ने की शोकसभा
अपना दल एस के जिला महासचिव बरकत अली अंसारी के निवास पर ताजियतयी बैठक का इनअकाद हुआ, जिसमें छोटी काशी शिव नगरी के बाशिंदों की हरिद्वार से वापसी के दौरान दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत पर रंजीदह अफराद को सब्र, जप्त, और तहम्मुल की तलकीन की गयी। पशेमांदागान को सबरे जमील आता हो उनकी रूहों को सुकून मयस्सर हो।

शोक सभा में विधानसभा महासचिव रईस आलम अंसारी, विधानसभा उपाध्यक्ष रईसुद्दीन अंसारी, सचिव रऊफ अन्सारी, सचिव रजा मोहम्मद खान, तैमूर अंसारी, जुनैद अंसारी, मारूफ अंसारी ने दो मिनट का मौन रखकर हिलाक हुए अफराद की रूहों को अल्लाह ताला सुकून बक्से की दुआ की।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: एक साथ जलीं नौ चिताएं हर आंख हुई नम

 

संबंधित समाचार