Anshula Kapoor ने वीडियो शेयर कर अपनी सबसे बड़ी Insecurity का किया खुलासा, पोस्ट देखकर फैंस ने किया ऐसा रिएक्ट
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने वेट लॉस की जर्नी के बारे में खुलकर बात करना शुरू किया है। वही अर्जुन की बहन अंशुला कपूर भी अपनी फिटनेस पर इन दिनों काफी ध्यान दे रही हैं। अंशुला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपनी सबसे बड़ी इन्सिक्योरिटी …
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में अपने वेट लॉस की जर्नी के बारे में खुलकर बात करना शुरू किया है। वही अर्जुन की बहन अंशुला कपूर भी अपनी फिटनेस पर इन दिनों काफी ध्यान दे रही हैं। अंशुला ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में अपनी सबसे बड़ी इन्सिक्योरिटी को शेयर किया है।
अपनी इन्सिक्योरिटी को शेयर करने के लिए अंशुला ने इंस्टाग्राम को यूज किया। हैरी स्टाइल्स के गाने ‘कीप ड्राइविंग’ पर डांस करते हुए उन्होंने अपली एक वीडियो शेयर किया हैं। अंशुला अपने आर्म्स को इस वीडियो में दिखाती हुइ नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है, “इस वीडियो को 65799 बार पोस्ट करने पर विचार किया, क्योंकि मेरी बाहें (आर्म्स) मेरी सबसे बड़ी असुरक्षाओं में से एक हैं।
बिना आस्तीन का कुछ भी पहनना (यहां तक कि घर पर भी) मुझे अभी भी परेशान/असुविधाजनक बनाता है! मेरी स्क्विशी बाहें और खिंचाव के निशान प्राकृतिक मानवीय चीजें हैं … वे मुझे, मैं बनाते हैं! तो शायद यह समय है कि मैं जो कुछ भी पहनना चाहती हूं उसे पहनूं, और बस इसके साथ रहूं? यह मेरे पास एक पल है .. पूरी तरह से टोंड बाहों का इंतजार बेकार है – मैं उसके लिए इंतजार नहीं कर रही हूं! ”।
अंशुला के इंस्टाग्राम की इस पोस्ट पर उनके फैंस और परिवार दोनों ने ही उनपर और इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसाया है। जीजा आनंद अहूजा से लेकर चाचा संजय कपूर ने उनके इस वीडियो को खूब सराहा है। कमेंट में आनंद आहूजा ने लिखा, अपनी कमियों के बारे में खुलकर बात करना काबिले तारीफ है। शुक्रिया तुमने ऐसा किया। जाह्नवी कपूर ने भी उनकी इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी पोस्ट किए।
पढ़ें-अर्जुन-अंशुला को लेकर जाह्नवी कपूर ने कहा- मैं लकी हूं बड़े हो जाने के बाद भी मिले भाई-बहन
