मुरादाबाद : पुलिस की पिस्टल ने तोड़ी खामोशी तो घटा अपराध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

श्रीशचंद्र मिश्र ‘राजन’, अमृत विचार। दो वर्षों की खामोशी के बाद पुलिस की पिस्टल फिर गरजने लगी है। निशाने पर वह गैंगस्टर हैं, जिनकी कारगुजारियों से पीतल नगरी ही नहीं, बल्कि पश्चिम यूपी व देश के नामी-गिरामी शहर तक थर्राते थे। अपराध व अपराधियों को बर्बरता से कुचलने की पुलिसिया प्रतिबद्धता का प्रभावी प्रतिफ ल …

श्रीशचंद्र मिश्र ‘राजन’, अमृत विचार। दो वर्षों की खामोशी के बाद पुलिस की पिस्टल फिर गरजने लगी है। निशाने पर वह गैंगस्टर हैं, जिनकी कारगुजारियों से पीतल नगरी ही नहीं, बल्कि पश्चिम यूपी व देश के नामी-गिरामी शहर तक थर्राते थे। अपराध व अपराधियों को बर्बरता से कुचलने की पुलिसिया प्रतिबद्धता का प्रभावी प्रतिफ

ल धरातल पर दिखने लगा है। खाकी की गोली से दहशत में वह गुंडे हैं, जो खुद आतंक के आका रहे हैं।

  • तीन माह में 10 हाफ एनकाउंटर, फूल की आशंका से दहशत, कुख्यात फहीम एटीएम समेत कई बदमाशों को दबोचा
  • हत्या, लूट, डकैती, छिनैती और चोरी जैसी वारदात में अप्रत्याशित कमी
  • महिला व अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्पीड़न की घटनाओं में गिरावट

मांद में दुबके रहने या जेल की सलाखों के पीछे होने के सिवाय कोई विकल्प उनके पास नहीं है। बदमाशों में पुलिस की दहशत से अपराध का ग्राफ गिरने लगा है। हत्या, लूट, डकैती, छिनैती व चोरी जैसी वारदात में अप्रत्याशित कमी है। महिला व अनुसूचित जाति-जनजाति के उत्पीड़न की घटनाओं में गिरावट है। आंकड़े गवाही देते हैं कि पुलिस जब सड़क पर हो तो अपराध की दुकान का शटर स्वत: डाउन होता है। आपराधिक गतिविधियों के लिहाज से संवेदनशील माने जाने वाले मुरादाबाद में पुलिस की धमक है।

मुठभेड़ में हत्थे चढ़े बदमाश

  • 21 अप्रैल को मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से घायल भोजपुर के गौहरपुर गांव का विकुल गिरफ्तार हुआ। एक दिन पहले उसने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। एसएसपी ने विकुल की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।
  • 27 मई को पाकबड़ा के सब्जीपुर गांव के जंगलों में पुलिस की मुठभेड़ बदमाशों से हुई। एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गोली लगने के दहशत में दूसरे ने सरेंडर कर दिया। बदमाशों की पहचान अशोक व अंकित के रूप में हुई। दोनों पर एक सिक्योरिटी गार्ड को लूटने का आरोप है।
  • दो जून को कटघर में 25 हजार रुपये के इनामी शहजाद से पुलिस की मुठभेड़ हुई। गोमांस की तस्करी में शामिल शहजाद पर मूंढापांडे पुलिस पर फायर झोंकने का आरोप है। मुठभेड़ में शहजाद के पैर में पुलिस की गोली लगी।
  • चार जून को मूंढापांडे में मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी। बदमाशों की पहचान भूरा व रिजवान के रूप में हुई। दोनों पर लूट, चोरी व तस्करी के आरोप हैं।
  • एक लाख रुपये के इनामी व बिजनौर पुलिस की कस्टडी से फरार फहीम एटीएम 17 जून को पाकबड़ा पुलिस के मुकाबिल खड़ा हुआ। मुठभेड़ गोली से घायल कुख्यात बदमाश छह मई को पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था। एटीएम की दोबारा गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी रही।
list

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्रवाई हो रही है। महिला उत्पीड़न की घटनाओं को हर हाल में रोकने की कोशिश है। समाज में सुरक्षा का और माहौल बढ़े, पुलिस यह भरपूर प्रयास कर रही है। गैंगस्टर व गुंडा तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: साइबर थाने ने वापस कराए शिक्षिका के 1.94 लाख

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज