डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगी : चौहान

डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगी : चौहान

नई दिल्ली। संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मंगलवार को शुरू होने वाले मिशन कर्मयोगी के तहत डाक विभाग के करीब चार लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चौहान ने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिये कर्मचारियों को बदले हुए माहौल के हिसाब से ढाला जाएगा। …

नई दिल्ली। संचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान ने रविवार को कहा कि मंगलवार को शुरू होने वाले मिशन कर्मयोगी के तहत डाक विभाग के करीब चार लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, चौहान ने कहा कि इस प्रशिक्षण के जरिये कर्मचारियों को बदले हुए माहौल के हिसाब से ढाला जाएगा। कर्मचारियों को कामकाज में नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने के लिए इस अभियान के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “डाक विभाग नागरिकों को सेवाएं देने वाले सबसे भरोसेमंद संगठनों में से एक है। इसके कर्मचारियों को बदलती जरूरतों के मुताबिक ढालने के लिए 28 जून से मिशन कर्मयोगी शुरू किया जा रहा है जिसमें करीब चार लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने एक संयुक्त पार्सल सेवा शुरू करने जैसे कई बड़े सुधार लागू किए हैं। इंडिया पोस्ट और रेलवे ने लोगों के दरवाजे तक पार्सल पहुंचाने के लिए यह साझा सेवा शुरू की है।

ये भी पढ़े –बागी विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी करने के खिलाफ शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख

 

 

ताजा समाचार

बागेश्वर धाम का जयपुर में आगामी 30 मई से लगेगा तीन दिवसीय दरबार
सुलतानपुर: पैसा निकालकर जा रहे फौजी से छिनैती का प्रयास, स्थानीय लोगों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
गोंडा: फास्ट फूड बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा 
Kanpur: अप्रैल के न्यूनतम तापमान ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड; सब्जियों पर दिख रहा भीषण गर्मी का असर
अयोध्या पहुंचे जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- आशीर्वाद लेने आया हूं
Kanpur: प्रेमिका के घर में बेहोशी हालत में मिला प्रेमी...पत्नी बोली- कोल्ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या का किया प्रयास