Kanpur: मूल्यांकन में लापरवाही बरतने पर तीन शिक्षक निलंबित; डायट प्रधानाचार्य की ओर से पकड़ी गई थी गलती
कानपुर, अमृत विचार। मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने पर गुरवार को डायट के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षकों को कॉपियों को जांचने के दौरान डायट प्रधानाचार्य ने मौके पर ही पकड़ा था। निलंबित तीनों शिक्षकों को विभिन्न जिलों में संबद्ध कर दिया गया है।
नर्वल में डीलेड की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा था। मूल्यांकन कार्य के दौरान डायट प्रधानाचार्य की ओर से जांच के दौरान सामने आया कि परीक्षार्थियों की कॉपियों में अंक और चिट के अंकों का मिलान नहीं हो रहा है। कई परीक्षार्थियों की कॉपियों में इस तरह की गड़बड़ियां मिली।
इस प्रकरण की पूरी रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई थी। प्रभारी डायट प्राचार्य व एडी बेसिक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि तीन शिक्षक इंद्रजीत सिंह, संतोष कुमार सरोज और अरुण विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षकों को कन्नौज, औरेया और जालौन में संबद्ध कर दिया गया है।
