Kanpur: मंडल में शिक्षक भर्तियों का होगा सत्यापन, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने इन जिलों के DIOS को भेजा पत्र...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले के बाद अब संयुक्त शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों की भर्ती के सत्यापन के लिए पूरे मंडल में आदेश जारी किए हैं। कानपुर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में भी पैनल से आई भर्तियों का सत्यापन किया जाएगा। 

शहर में फर्जी ई-मेल से हुई भर्ती के बाद अब पूरे मंडल में पैनल भर्तियों का सत्यापन होगा। सत्यापन कार्य के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक की ओर से मंडल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र जारी कर दिया गया है। कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, फर्रुखाबाद, इटावा के जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से सत्यापन कर उसकी रिपोर्ट संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। 

सत्यापन के दौरान हर उस पहलू को जांचा जाएगा जो कानपुर में हुए प्रकरण के दौरान लापरवाही के रूप में सामने आए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए छह जिलों के डीआइओएस को पत्र जारी कर दिया गया है। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Auraiya: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को मिली 7 वर्ष की सजा, कोर्ट ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना...

 

संबंधित समाचार