एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने बोला संजय राउत पर हमला, कहा- धमकी किसी और को दें, यहां धमकी नहीं चलेगी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक हलचल में अब बेटों की भी एंट्री हो गई है। एक तरफ उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य ठाकरे ने कमान संभाल रखी है तो वहीं अब इस लड़ाई में एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने भी अपने पिता का साथ देने की ठान ली। श्रीकांत शिंदे ने संजय राउत …

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक हलचल में अब बेटों की भी एंट्री हो गई है। एक तरफ उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य ठाकरे ने कमान संभाल रखी है तो वहीं अब इस लड़ाई में एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने भी अपने पिता का साथ देने की ठान ली। श्रीकांत शिंदे ने संजय राउत पर हमला करते हुए कहा है कि वो ये धमकियां किसी और दें यहां इन धमकियों का कोई असर नहीं होने वाला। हम धमकियों से नहीं डरते हैं. आने वाले समय में राज्य की जनता संजय राउत को जवाब दे देगी।

सरकार तो वैसे ही अल्पमत में है। श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि शिवसेना तो बाला साहेब ठाकरे की है और हमारी लड़ाई अब कोर्ट में पहुंच गई है। उन्होंने हिंदुत्व और बगावत करने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि शिवसेना एक हिंदुत्ववादी पार्टी है और एकनाथ शिंदे ने हमेशा ही राज्य के हित में काम किया है और बगावत करके भी उन्होंने एक बार फिर राज्यहित का ही काम किया है। इस मौके पर श्रीकांत शिंदे ने कहा कि शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर चल रही है।

शिंदे के समूह में शामिल होने वाले किसी भी विधायक ने यह नहीं कहा कि उन्होंने शिवसेना छोड़ दी है। सब शिवसैनिक हैं। संजय राउत को सोचकर बोलना चाहिए। महाराष्ट्र की जनता सब कुछ देख रही है। ऐसे बयान तब दिए जाते हैं जब किसी व्यक्ति के पैरों के नीचे की रेत खिसकने लगती है। आने वाले भविष्य में जनता को जवाब दिया जाएगा। राउत के मुंह से निकलने वाली किसी भी बात का जवाब देने में मेरी दिलचस्पी नहीं है। अगर संजय राउत को ईडी ने तलब किया है, तो उन्हें शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें- संजय राउत ने ईडी के समन को बताया ‘साजिश’, बोले-मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा

संबंधित समाचार