मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अब यूपी में दो जुलाई तक रेड अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। मानसून ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में रफ्तार पकड़ ली है। बारिश ने बुधवार को कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मानसून के उग्र तेवर के कारण उत्तर प्रदेश में खतरा और बढ़ गया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में रेड अलर्ट दो जुलाई तक बढ़ा दिया गया …

लखनऊ। मानसून ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में रफ्तार पकड़ ली है। बारिश ने बुधवार को कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मानसून के उग्र तेवर के कारण उत्तर प्रदेश में खतरा और बढ़ गया है। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में रेड अलर्ट दो जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। अबतक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सिर्फ 30 जून तक ही रेड अलर्ट घोषित किया गया था।

सुबह से धूप के दर्शन नहीं, दिन भर रिमझिम बारिश व बूंदाबांदी

प्रदेश में बुधवार को मानसून पूरी तरह से एक्टिव दिखा। लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, हरदोई, सुल्तानपुर, वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, उन्नाव समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन भर धूप के दर्शन तक नहीं हुए। अधिकांश् शहरों में दिनभर बूंदाबांदी व रिमझिम बारिश होती रही।

महाराजगंज में रिकॉर्ड 10 सेंटीमीटर बारिश

बुधवारो पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का सबसे अधिक असर देखने को मिला। महाराजगंज जिले के नौतनवा, निचलौल और महारागंज सिटी में सर्वाधिक 10 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके बाद गोरखपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर और वाराणसी में सर्वाधिक बारिश दर्ज हुई। लखनऊ, कानपुर, उन्नाव में अपेक्षकृत कम बारिश हुई। वहीं उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के कपकोट में सर्वाधिक 21 सेंटीमीटर व लोहारकोट में 13 मिलीटर बारिश हुई।

अगले 48 घंटे मानसून मचा सकता है उत्पात

मौसम विभाग विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मानसून का सर्वाधिक प्रकोप 29 जून से 2 जुलाई तक रहेगा। 30 जून व 01 जुलाई को भारी से बेहद भारी वर्षा (अतिवृष्टि) हो सकती है। 02 जुलाई को भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 03 जुलाई से मौसम साफ होगा, हालांकि आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे।

बदायूं, फर्रूखाबाद, कन्नौज में हो सकती है भीषण तबाही

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 75 में से 43 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बदायूं, कन्नौज और फर्रूखाबाद में बारिश व वज्रपात होने से भीषण तबाही की संभावना जताई गई है। कानपुर, उन्नाव, कांशीराम नगर, एटा, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा व इटावा में भी भीषण बारिश हो सकती है।

किन जगहों पर हुई सर्वाधिक बारिश :-

उत्तर प्रदेश में

क्षेत्र / जिला – बारिश

नौतनवा, महाराजगंज – 10 सेंटीमीटर

निचलौल, महाराजगंज – 10 सेंटीमीटर

महाराजगंज सिटी – 10 सेंटीमीटर

गोरखपुर – 8 सेंटीमीटर

संतकबीर नगर सिटी – 8 सेंटीमीटर

मेहदावल, संतकबीर नगर – 8 सेंटीमीटर

मिर्जापुर – 7 सेंटीमीटर

वाराणसी – 7 सेंटीमीटर

उत्तराखण्ड में -:

कपकोट, बागेश्वर – 21 सेंटीमीटर

लोहारकोट, बागेश्वर – 13 सेंटीमीटर

खातिमा, उधमसिंह नगर – 13 सेंटीमीटर

बेरीनाग, पिथौरागढ़ – 11 सेंटीमीटर

बनबासा, चम्पावत – 8 सेंटीमीटर

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: जिले में मानसून ने दी दस्तक, रिमझिम फुहारों ने बदला मिजाज, मौसम में जबरदस्त बदलाव

संबंधित समाचार