बरेली: एक जुलाई से स्वास्थ्य विभाग लड़ेगा मच्छरों से जंग, डोर टू डोर चलेगा अभियान
बरेली, अमृत विचार। मलेरिया को लेकर 1 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले भर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि मलेरिया के प्रकोप को लेकर जिले के आठ ब्लॉक रामनगर, मझगवां, क्यारा, फरीदपुर, …
बरेली, अमृत विचार। मलेरिया को लेकर 1 जुलाई से 30 जुलाई तक जिले भर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। जिसको लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी देशराज सिंह ने बताया कि मलेरिया के प्रकोप को लेकर जिले के आठ ब्लॉक रामनगर, मझगवां, क्यारा, फरीदपुर, कुआटांडा, फतेहगंज पश्चिमी, भमौरा और मीरगंज में टीम गांव का भ्रमण करेगी, घरों के आसपास जमा गंदा पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा को खत्म करेगी।
वहीं लोगों को मलेरिया से बचाव के प्रति जागरूक भी करेगी। 3200 आशा-एएनएम की टीमों को डोर टू डोर सर्वे करने के लिए लगाया गया है। सभी टीमों के मोबाइल फोन पर सीएस प्रो एप डाउनलोड करा दी गई है। सर्वे के दौरान किसी भी मरीज में मलेरिया की पुष्टि होने पर टीम मरीज की जानकारी एप पर अपलोड करेंगी जिसकी जिला और शासन स्तर से निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: दरोगा ने महिला के घर में घुसकर की छेड़छाड़, पति को जेल भेजने की धमकी देते हुए की 20 हजार रुपये की मांग
