बहराइच: महिला स्वास्थ्य कर्मियों को दबंग ग्राम प्रधान ने कहे अपशब्द, दी धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले में एक दंबग ग्राम प्रधान की दबंगई का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आप देखिए की किस तरीके से एक ग्राम प्रधान एक महिला स्वास्थ कर्मी से भिड़ते दिखाई दे रहे है और वीडियो में अपनी …

बहराइच। जिले में एक दंबग ग्राम प्रधान की दबंगई का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आप देखिए की किस तरीके से एक ग्राम प्रधान एक महिला स्वास्थ कर्मी से भिड़ते दिखाई दे रहे है और वीडियो में अपनी दबंगई का प्रमाण भी दे रहे है। कहा कि मैंने पीएससी की लाठियां खूब खाई है। वीडियो में दबंग ग्राम प्रधान महिला स्वास्थ्यकर्मी को धमकाते हुए टाँगे चीर कर फेकने तक की बात कह रहे है ।

मामला एक दिन पहले शिवपुर प्राथमिक स्वाथ केंद्र का है जहाँ छुट्टी लेने के विवाद में दो स्वास्थ्यकर्मी आपस में भिड़ गए थे। जिसमें एक स्वास्थ कर्मी का पक्ष लेने के लिए बेहड़ा ग्राम सभा के दबंग ग्राम प्रधान सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ गुल्लू सिंह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुच गए। फिर क्या गुल्लू सिंह का पारा सातवे आसमान पर पहुच गया। फिर गुल्लू सिंह ने विपक्ष के महिला स्वास्थ्यकर्मियों को वही धमकाना शुरू कर दिया।

धमकाते धमकाते दबंग गुल्लू सिंह ने महिला स्वास्थ्यकर्मी कर्मियों को नसीहत देने लगे की यहां से चले जाओ नही तो तुम लोगो की टाँगें चीर देंगे। ग्राम प्रधान ने कहा मैन पीएससी की बहुत लाठियां खाई है। दबंग सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ गुल्लू सिंह खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहडा ग्राम सभा से ग्राम प्रधान है। इनके खिलाफ पहले से खैरीघाट थाने में पहले से कई मुकदमे भी दर्ज है। स्वास्थ्यकर्मियों ने दबंग ग्राम प्रधान की शिकायत थाने में की लेकिन उसके बावजूद कोई सुनवाई नही हुई।

पढ़ें-मुरादाबाद : भावाधस ने उठाई सफाई कर्मचारियों को नियमित करने और 15 हजार रुपए वेतन दिलाने की मांग

संबंधित समाचार