4 जुलाई से स्टार प्लस ला रहा नई पेशकश ‘आनंदीबा और एमिली’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। स्टार प्लस चार जुलाई से अपनी नयी पेशकश ‘आनंदीबा और एमिली’ लेकर आ रहा है। इसमें जैज़ी बैलेरीनी ‘एमिली’ और कंचन गुप्ता ‘आनंदी बा’ की मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगी, वहीं मिश्कत वर्मा ‘आरव’ के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। अभिनेत्री जैज़ी बैलेरीनी ने कहा,“मैं एमिली और दर्शकों के बीच शुरू होने वाली …

मुंबई। स्टार प्लस चार जुलाई से अपनी नयी पेशकश ‘आनंदीबा और एमिली’ लेकर आ रहा है। इसमें जैज़ी बैलेरीनी ‘एमिली’ और कंचन गुप्ता ‘आनंदी बा’ की मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगी, वहीं मिश्कत वर्मा ‘आरव’ के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

अभिनेत्री जैज़ी बैलेरीनी ने कहा,“मैं एमिली और दर्शकों के बीच शुरू होने वाली इस नई यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।
हम सभी ने इतनी मेहनत की है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे। मैं अपने पहले भारतीय टीवी शो के लॉन्च को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं।

अभिनेता मिश्कत वर्मा ने कहा,“मैं अपने शो ‘आनंदी बा और एमिली’ के लॉन्च को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। सेट पर हमारे साथ जैज़ी का होना वास्तव में एक शानदार अनुभव है। उनके सेट पर होने से बहुत मज़ा आता है और हम सब खूब हँसते हैं। मैं चाहूंगा कि हमारे प्रशंसक और दर्शक इस शो को जरूर देखें।

‘आनंदी बा और एमिली’ शो को लेकर अभिनेत्री कंचन गुप्ता ने कहा,“इस समय उत्साह चरम पर है क्योंकि शो लॉन्च होने वाला है।
मुझे अपने ड्रीम चैनल स्टार प्लस पर आनंदी बा की भूमिका मिली है। इसलिए, मैं अपनी धमाकेदार वापसी के साथ दर्शकों के सामने खुद को पेश करने को लेकर बहुत उत्साहित हूं।

स्टार प्लस की इस नयी पेशकश में गुजरात के एक छोटे शहर की कहानी दिखाई गयी है। कहानी में लड़का एक फिरंगी लड़की से शादी कर लेता है, जिसके बाद भारतीय परंपरा वाला परिवार पूरी तरह चौंक जाता है, क्योंकि परिवारके लोग ‘संस्कारी बहू’ चाह रहे थे। ‘आनंदी बा और एमिली’ चार जुलाई को शाम 06:30 बजे स्टार प्लस पर लांच होगा।

यह भी पढ़ें –जाह्नवी कपूर की ‘गुड लक जेरी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी रिलीज, फिल्म को लेकर फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

संबंधित समाचार