INDW vs SLW : दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
नई दिल्ली। पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मचै में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया नेमहज …
नई दिल्ली। पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मचै में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया नेमहज 25.4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के मैच जीत लिया। भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 94 रन बनाए। जबकि शफाली वर्मा ने 71 रनों की नाबाद पारी खेली।
Renuka Singh scalped 4⃣ wickets & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the second #SLvIND ODI. ? ?
Scorecard ? https://t.co/XOkhAjSAUt pic.twitter.com/YxWvZ212ed
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 4, 2022
इस तरह भारत ने जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 11 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। अमा कंचना (47*) ने किसी तरह अपनी टीम को 150 के पार पहुंचाया। नीलाक्षी डिसिल्वा ने भी 32 रनों का योगदान दिया था। भारत के लिए रेणुका सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवरों में 28 रन देकर चार विकेट झटके। रेणुका ने एक मेडन ओवर भी निकाला। मेघना सिंह ने 10 ओवरों में 43 रन देकर दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने 10 ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए मंधाना (94*) और शफाली वर्मा (71*) ने भारत को 25.4 ओवरों में ही आसानी से जीत दिलाई।
Another strong bowling performance by India has helped them bowl out Sri Lanka for 173 in the second ODI.
Scorecard: https://t.co/VMYYwZcCwp
Watch #SLvIND live and FREE on https://t.co/MHHfZPyHf9 ? pic.twitter.com/IiD68GJxq9
— ICC (@ICC) July 4, 2022
अमा कंचना ने खेली 47 रनों की पारी
श्रीलंका की टीम ने 50 ओवरों में ऑल आउट होने तक 173 रन बनाए। इस दौरान अमा कंचना ने 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके लगाए। डी सिल्वा ने 62 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके लगाए। अट्टापट्टू ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए। उनकी इस पारी में तीन चौके शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : Malaysia Masters : मलेशिया मास्टर्स में लय जारी रखना चाहेंगे पीवी सिंधु-एचएस प्रणय
