हल्द्वानी: अगस्त में भीमताल की राह होगी आसान, तैयार हो जाएगा रानीबाग पुल
हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले कई महीनों से रानीबाग पुल की जर्जर हालत से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यूके संगम के अधिकारियों ने अगस्त तक इस पुल के पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद जताई है। इससे भीमताल की राह आसान हो सकेगी और लोग, बिना किसी असुविधा के अपनी मंजिल …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पिछले कई महीनों से रानीबाग पुल की जर्जर हालत से जूझ रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यूके संगम के अधिकारियों ने अगस्त तक इस पुल के पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद जताई है। इससे भीमताल की राह आसान हो सकेगी और लोग, बिना किसी असुविधा के अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे। पुल की इस स्थिति के कारण व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पिछले साल जुलाई में भारी वर्षा के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। करीब एक साल से पुल की इस स्थिति से हल्द्वानी से भीमताल-भवाली जाने वाले लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। निर्माण कार्य शुरू हुआ और वर्ष 2022 की शुरुआत में ही इस पुल पर आवागमन चालू करने का लक्ष्य भी रखा गया था। लेकिन आपदा के चलते यह लक्ष्य पूरा नहीं हो सका और निर्माण कार्य रुक गया। यूके संगम के अधिकारियों की माने तो आपदा से पार पाने के बाद पुल के निर्माण कार्य ने गति पकड़ी।
अब कोशिश की जा रही है कि अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह तक रानीबाग पुल का निर्माण कार्य पूरा कर आवागमन चालू कर दिया जाए। यूके संगम के अधिकशासी अभियंता एमएम पुंडीर ने बताया कि पुल पर आरसीसी बिछाने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके लिए श्रमिक गति के साथ कार्य को करने में जुटे हैं। पुल पर आवागमन सुचारू होने से भारी वाहन भी भीमताल व भवाली पहुंच सकेंगे, जिसका लाभ व्यापारियों को मिल सकेगा।
