हल्द्वानी: एक चिंगारी बना सकती थी बस को कॉफिन बॉक्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्कूली बच्चों को बस से सुरक्षित लाने-ले जाने के लाख दावों के बावजूद निजी स्कूल संचालक आंखें मूंदे हुए हैं। मोटी कमाई के लालच में नौनिहालों की जान की कीमत मामूली हो चली है। परिवहन विभाग की सख्ती के बावजूद खटारा वाहनों में बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। स्कूली बच्चों को बस से सुरक्षित लाने-ले जाने के लाख दावों के बावजूद निजी स्कूल संचालक आंखें मूंदे हुए हैं। मोटी कमाई के लालच में नौनिहालों की जान की कीमत मामूली हो चली है। परिवहन विभाग की सख्ती के बावजूद खटारा वाहनों में बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। सोमवार को बनभूलपुरा में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की बस में चिंगारी उठने से ऐसा ही हादसा प्रकाश में आया। बस में सवार बच्चे बुरी तरह सहम गए और आनन-फानन में बस को खाली कराया गया। उधर, इस लापरवाही पर आरटीओ ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।

स्कूली बसों की फिटनेस को लेकर परिवहन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा निजी स्कूल संचालकों को कई बार निर्देशित किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद अधिकांश संचालक खानापूर्ती करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को निर्मला कॉन्वेंट स्कूल की एक बस आजाद नगर के लाइन नंबर 17 में पहुंची। जैसे ही बच्चे बस से उतरने लगे तो एकाएक बस के इंजन के पास तारों में आग लग गई। इससे बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावकों में खलबली मच गई। भगदड़ के माहौल में अभिभावकों ने आनन-फानन में बच्चों को बस से सुरक्षित उतारा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। लेकिन घटना के बाद अभिभावकों में खासा आक्रोश देखने को मिला।

स्कूल बस से बेटे को लेने पहुंचे अभिभावक उवैस राजा ने आरोप लगाया कि बच्चों की सुरक्षा के नाम पर अभिभावकों से मोटी फीस ली जाती है, लेकिन पता चला है कि इस स्कूल बस का फिटनेस नहीं हुई थी। अगर समय रहते बस से बच्चों को नहीं उतारा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की।

बिना फिटनेस दौड़ा दी स्कूल बस, नोटिस
संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) नंद किशोर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पता चला है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बिना फिटनेस कराए बस को बच्चों को स्कूल से लाने-ले जाने के लिए लगा दिया गया। इस लापरवाही पर स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है। स्कूल की सभी बसों की भी जांच की जाएगी। खामियां मिलने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

जोन में चलेगा तीन दिनी विशेष अभियान
हल्द्वानी। आरटीओ (प्रवर्तन) नंद किशोर ने बताया कि स्कूल प्रबंधनों को कई बार सूचित किया जा चुका है कि समय से वाहनों की फिटनेस कराई जाए। इसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा एप भी तैयार किया गया है लेकिन फिर भी इस प्रकार की घटनाएं घटित होती रही हैं। अब सभी निजी स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है। ऐसे में पूरे जोन में मंगलवार (आज) से तीन दिन का विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें फिटनेस के साथ अन्य आवश्यक जांच की जाएंगी। कोई भी खामी पाए जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।