काशीपुर: बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटा मोबाइल नकदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। बाइक सवार तीन युवकों ने एक बाइक सवार को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद मारपीट करते हुए तीनों युवक मोबाइल व 5000 रुपये छीनकर फरार हो गए। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल …

काशीपुर, अमृत विचार। बाइक सवार तीन युवकों ने एक बाइक सवार को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया। इसके बाद मारपीट करते हुए तीनों युवक मोबाइल व 5000 रुपये छीनकर फरार हो गए। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक के भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम धनौरी लक्ष्मीपुर लच्छी निवासी अमित कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका भाई सुखवीर एक जुलाई की रात करीब 8 बजे बाइक से गौशाला मोड़ से अपने घर आ रहा था। जैसे ही सुखवीर प्रतापपुर पहुंचा तभी डूंगरा कॉलोनी प्रतापपुर निवासी एक युवक ने पीछे से तेजी व लापरवाही से बाइक चलाकर उसके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। उसकी बाइक के पीछे उसके दो अन्य भी बैठे थे। जिससे उसका भाई घायल हो गया तथा जमीन पर गिर गया।

इसके बाद आरोपी और उसके दोस्तों ने लात-घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसका भाई बेहोश होकर गिर गया। आस-पास की महिलाओं ने उसके भाई को आरोपियों से बचाया। अमित ने तहरीर में कहा कि आरोपी ने उसके भाई की जेब से एक मोबाइल व 5 हजार रुपये छीन लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित के भाई ने आरोपियों से अपनी जान-माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार