कुल्लू में बादल फटा, कम से कम चार लोगों के बहने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ में कम से कम चार लोगों के बह जाने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है लेकिन वे भूस्खलन के कारण बीच रास्ते में फंस गए …

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बुधवार को बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ में कम से कम चार लोगों के बह जाने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है लेकिन वे भूस्खलन के कारण बीच रास्ते में फंस गए हैं।

उन्होंने कुल्लू जिला आपात अभियान केंद्र से मिली सूचना के हवाले से बताया कि चल्लाल पंचायत के छोझ गांव में सुबह करीब छह बजे बादल फटने के बाद से चार से छह लोग लापता हैं। अचानक आयी बाढ़ में कम से कम पांच मवेशी बह गए हैं। आगे और जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़े – नासिक में सूफी बाबा की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार, अफगानिस्तान के रहने वाले थे मुस्लिम धर्मगुरु

संबंधित समाचार