बरेली: स्कूल में बाल संसद का गठन, दिलाई शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गजरौला प्राथमिक स्कूल में बाल संसद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि बच्चे जिम्मेदारी व सामाजिक दायित्व को समझें, इसलिए बाल संसद का गठन किया जाता है। शिक्षक जितेंद्र गंगवार ने कहा कि बच्चों में अनुशासन की भावना …

अमृत विचार, बरेली। बिथरी चैनपुर ब्लॉक के गजरौला प्राथमिक स्कूल में बाल संसद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि बच्चे जिम्मेदारी व सामाजिक दायित्व को समझें, इसलिए बाल संसद का गठन किया जाता है। शिक्षक जितेंद्र गंगवार ने कहा कि बच्चों में अनुशासन की भावना को जागृत करने की मंशा से यह प्रयास किया गया है।

बाल संसद के गठन में प्रधानमंत्री पद पर अमानत, उपप्रधानमंत्री सरोज कुमारी, खेलकूद मंत्री रितेश और स्वास्थ्य मंत्री नैतिक को चुना गया। सभी पदाधिकारियों को स्कूल की गरिमा व दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में हेड आरती गंगवार, शीतल भारद्वाज, मिल्की सिंह,अलीम बेग आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: आगामी त्योहारों के मद्देनजर एसपी सिटी ने तैयारियों का लिया जायजा

संबंधित समाचार