हल्द्वानी: अरुणोदय धर्मशाला में वृद्धजन सम्मान से नवाजे गए समाजसेवी, निर्धन विद्यार्थियों मिले छात्रवृत्ति के चेक

हल्द्वानी: अरुणोदय धर्मशाला में वृद्धजन सम्मान से नवाजे गए समाजसेवी, निर्धन विद्यार्थियों मिले छात्रवृत्ति के चेक

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवाबी रोड स्थित अरुणोदय संस्था का वार्षिकोत्सव आज यहां अरुणोदय धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान संस्था एवं समाज के लिए सराहनीय योगदान करने वाले लोगों को ‘वृद्धजन सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में गोपाल दत्त सती, आनन्द प्रसाद चौधरी, शंकर दत्त कांडपाल, महादेव बिनवाल, भवानी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। नवाबी रोड स्थित अरुणोदय संस्था का वार्षिकोत्सव आज यहां अरुणोदय धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान संस्था एवं समाज के लिए सराहनीय योगदान करने वाले लोगों को ‘वृद्धजन सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

अरुणोदय संस्था के वार्षिकोत्सव में ‘वृद्धजन सम्मान’ से सम्मानित होते समाजसेवी।

सम्मानित होने वालों में गोपाल दत्त सती, आनन्द प्रसाद चौधरी, शंकर दत्त कांडपाल, महादेव बिनवाल, भवानी ठठोला , बहादुर सिंह मेहता, मुन्नी पाण्डे शामिल रहे। अरुणोदय के पूर्व प्रबंधक पीताम्बर दत्त तिवारी को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। अरुणोदय ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिसमें अरुणोदय के जन्म से विकास का संक्षिप्त परिचय अंकित है। विभिन्न विद्यालयों के चार निर्धन-मेधावी बच्चों रोहित सिंह, दिया तिवारी, उमा मेलकानी तथा रोहित दिवाकर को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान किए गए। डॉ. गुंजन जोशी के नेतृत्व में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रोफेसर पीसी बाराकोटी, विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस कृष्णा आर्या, अरुणोदय अध्यक्ष आरसी पन्त, न्यास अध्यक्ष जितेंद्र रौतेला ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पुष्पलता जोशी, गंगा सिंह चम्याल, डीके पलड़िया, मोहन बल्लभ जोशी, रोहित केसरवानी, नवीन तिवारी, राजकुमार केसरवानी, जीवन सिंह रावत, अखिल ज्योति वर्मा, नारायण दत्त जोशी आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री बिपिन चन्द्र पाण्डे ने किया।

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा