यूपी बोर्ड ने जारी किया कक्षा नौ से 12 तक प्रवेश का शेड्यूल, जानें कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा नौ से कक्षा 12 के छात्रों के प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को पांच अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों के प्रधानाचार्य 10वीं-12वीं के छात्रों …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा नौ से कक्षा 12 के छात्रों के प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को पांच अगस्त तक प्रवेश दिया जाएगा। स्कूलों के प्रधानाचार्य 10वीं-12वीं के छात्रों के परीक्षा शुल्क 10 अगस्त तक एकमुश्त कोषागार में जमा करेंगे। उसके बाद जमा परीक्षा शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर 16 अगस्त तक अपलोड करेंगे।

सचिव ने बताया कि यदि कोई छात्र आवेदन से चूक जाता है तो वह प्रति 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 16 अगस्त तक आवेदन कर सकता है। विलम्ब शुल्क और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों की सूचना वेबसाइट पर 20 अगस्त तक अपलोड होंगी। वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य 21 से 31 अगस्त तक उसके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय व फोटो आदि) को चेक करेंगे।

आवेदन पत्र में संशोधन का भी मिलेगा मौका

सचिव ने बताया कि आवेदन पत्रों की जांच में कोई संशोधन है तो प्रधानाचार्य एक से दस सितंबर कर सकेंगे। इस दौरान किसी नए छात्र का विवरण अपलोड नहीं होगा। उसके बाद प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं की फोटोयुक्त नामावली एवं कोषपत्र की प्रति बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे।

कक्षा नौ 11 के छात्रों का विवरण 25 अगस्त तक करना होगा अपलोड

स्कूलों के प्रधानाचार्य कक्षा 9 और 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के पंजीकरण शुल्क एवं शैक्षिक विवरणों को 25 अगस्त तक अपलोड करेंगे। चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य 26 अगस्त से 05 सितंबर तक उसके विवरणों को चेक करेंगे। किसी प्रकार का संशोधन छह से 20 सितंबर तक करेंगे और फोटोयुक्त नामावली व कोषपत्र की प्रति बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेजने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 30 सितंबर तक जमा करेंगे। हाईस्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा एवं सन्निरीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 20 अगस्त तक प्रवेश लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: सीएम योगी ने यूपी बोर्ड के मेधावियों से की मुलाकात, सम्मानित कर दिया आशीर्वाद

संबंधित समाचार