बाजपुर: पटवारी बताकर युवक पर लगाया घूस लेने का आरोप
बाजपुर, अमृत विचार। खुद को पटवारी बता तहसील से संबंधित कार्य करवाने के एवज में गलत तरीके से धनराशि वसूलने का आरोप एक युवक पर लगाते हुए कुछ युवाओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले आरोपी के साथ ही उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों …
बाजपुर, अमृत विचार। खुद को पटवारी बता तहसील से संबंधित कार्य करवाने के एवज में गलत तरीके से धनराशि वसूलने का आरोप एक युवक पर लगाते हुए कुछ युवाओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
जिसमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले आरोपी के साथ ही उसे संरक्षण देने वाले अधिकारियों की जांच कर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। मंगलवार को दोपहर बाद ग्राम शोकानगला निवासी विनोद कुमार पुत्र मुरारी सिंह अपने कुछ साथियों के साथ के एसडीएम दफ्तर जा पहुंचा और उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में वहां मौजूद पेशकार विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
उनका कहना था कि एक युवक अपने आपको राजस्व उपनिरीक्षक बताता हैं, जोकि तहसील में अपने कार्य से आने वाली क्षेत्र की भोलीभाली गरीब-मजदूर जनता को गुमराह करते हुए तहसील व किसी भी पटवारी क्षेत्र का कार्य कराने के एवज में सरकारी फीस जमा करने के नाम पर पैसे लेकर भ्रष्टाचार फैला रहा है।
ज्ञापन में यह आरोप भी लगाया गया है कि इस युवक को कुछ अधिकारियों का संरक्षण भी मिला हुआ है। मांग की गई है कि इन अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए।
आरोपी के इस कार्य से राजस्व विभाग के साथ ही राज्य सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है। ज्ञापन में मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में संजय सागर, सूरज सागर, संजीव सागर, अंकित सागर, मनोज नेगी, प्रभु शरण सिंह, राकेश दिवाकर, राजेंद्र सिंह, गौरव आर्य आदि शामिल थे।
