बहराइच : आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में चार घायल
बहराइच, अमृत विचार । फखरपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार शाम को बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में मां बेटी समेत चार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फखरपुर थाना के राष्ट्रीय मार्ग पर मंगलवार शाम सात …
बहराइच, अमृत विचार । फखरपुर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के निकट मंगलवार शाम को बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में मां बेटी समेत चार घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
फखरपुर थाना के राष्ट्रीय मार्ग पर मंगलवार शाम सात बजे गीता पेट्रोलियम के पास दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें फखरपुर क्षेत्र में शादी समारोह में आए परवीन, सबीना, साबित अली और खालिदा बेगम निवासी जरवल कस्बा थाना जरवल रोड घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एसओ बेदप्रकाश शर्मा ने बताया घायलों को हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया है तहरीर मिलने कार्यवाही की जायेगी।
यह भी पढ़ें –बरेली: कावड़ यात्रा को लेकर ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
