गोरखपुर : गुरु पूर्णिमा पर सांसद रवि किशन ने की गंगा आरती
गोरखपुर, अमृत विचार । गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राप्ती नदी किनारे बने राम घाट पर गंगा आरती की।इस दौरान उन्होंने कहा कि अध्यात्म जीवन को नया मोड़ देता है। साथ ही गोरखपुर बदल रहा है,जहाँ उद्योग धंधे रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। बता दें कि आज …
गोरखपुर, अमृत विचार । गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राप्ती नदी किनारे बने राम घाट पर गंगा आरती की।इस दौरान उन्होंने कहा कि अध्यात्म जीवन को नया मोड़ देता है। साथ ही गोरखपुर बदल रहा है,जहाँ उद्योग धंधे रोजगार की असीम संभावनाएं हैं।
बता दें कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सदर सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ला सुबह से ही मुख्यमंत्री के साथ तमाम कार्यक्रमों में शिरकत किये। देर शाम उन्होंने गोरखपुर स्थित राजघाट पर राप्ती नदी के किनारे बने रामघाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों के साथ राप्ती आरती किया।इस दौरान उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने करोड़ों की लागत से नदी किनारों पर घाटों का निर्माण व सुंदरीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि आज पूर्णिमा के अवसर पर गंगा आरती किये हैं। पूजा-पाठ अध्यात्म हमारे जीवन को एक अलग सन्देश देता है। जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी चाहते हैं कि हम अपने सनातन धर्म, अपनी संस्कृति की ओर जुड़ें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गोरखपुर में अपार संभावनाएं हैं। यहां पर कई फिल्म की शूटिंग चल रही है, कई कलाकार गोरखपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। उद्योग धंधों का विस्तार किया जा रहा है। जिससे लोगों के लिए अपार संभावनाएं बनी हुई है।
यह भी पढ़ें –लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर खुले रहेंगे स्कूल और बाजार, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
