गोरखपुर : बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन, मोदी सरकार को बताया तानाशाह
गोरखपुर, अमृत विचार। घरेलू गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती हुई महगाई को लेकर आज कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने ताली थाली बजाकर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। ताली थाली बजाते हुए महिलाओं ने इंदिरा बाल विहार चौराहे से पैदल मार्च किया। …
गोरखपुर, अमृत विचार। घरेलू गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती हुई महगाई को लेकर आज कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने ताली थाली बजाकर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया। ताली थाली बजाते हुए महिलाओं ने इंदिरा बाल विहार चौराहे से पैदल मार्च किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि घरेलू गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं।आज मिडिल क्लास के लोगों का जीना पूरी तरह से मुहाल हो चुका है। लेकिन केंद्र और राज्य की तानाशाह सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है।
जब देश मे कांग्रेस की सरकार थी तो घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 450 थे। तब स्मृति ईरानी सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करती थी।लेकिन आज वो केंद्रीय मंत्री है और घरेलू गैस के दाम 1115 रुपये होने के बाबजूद वो सड़क पर नही उतर रही है। तब बीजेपी के कई बड़े नेता सड़को पर उतरते थे। लेकिन अब कोई नेता विरोध नही कर रहा है। आज आम जनता पूरी तरीके से इस महंगाई से बेहाल हो चुकी है।जनता खाने-खाने को मोहताज है। इसलिए हम लोग ताली थाली बजाकर सड़को पर अपना विरोध जता रहे हैं और हमारा यह विरोध प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा। यह बीजेपी की यह सरकार पूरी तरीके से लोगों की कमर को तोड़ने का काम कर रही है। जनता अब बीजेपी सरकार से पूरी तरीके से ऊब चुकी है। हम जब तक घरेलू गैस के दामों और बढ़ती हुई महगाई पर अंकुश नहीं लगाया जाता है। तब तक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे।
यह भी पढ़ें –शाहजहांपुर: सलाखों में चिप्स-कुरकुरे पाकर खिल उठा बचपन
