मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में हुई अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक, लिया गया यह बड़ा फैसला
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम अयोध्या विकास प्राधिकरण की 82वीं बोर्ड की बैठक प्राधिकरण के सभागार में हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि अयोध्या महायोजना 2031 के लिए तैयार किये जा रहे सभी प्रस्तावों को शासन की मंशा के अनुरूप तैयार किया जाय। जो प्रस्ताव पूर्व में अनुमोदित किये गये है उनको …
अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम अयोध्या विकास प्राधिकरण की 82वीं बोर्ड की बैठक प्राधिकरण के सभागार में हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि अयोध्या महायोजना 2031 के लिए तैयार किये जा रहे सभी प्रस्तावों को शासन की मंशा के अनुरूप तैयार किया जाय। जो प्रस्ताव पूर्व में अनुमोदित किये गये है उनको भी गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये सम्पादित कराया जाय।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क मार्गों का प्रस्ताव जो तैयार किया जाय उसमें सभी सड़कें एक मानक के अनुसार रहें। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि विकास प्राधिकरण द्वारा यह ध्यान रखा जाय कि लोगों द्वारा सड़क की सीमा में जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं उन पर प्रभावी कार्रवाई करें व भविष्य में कोई निर्माण कार्य न कराया जाय यह भी सुनिश्चित करें।
बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के निर्णय के अनुपालन आख्या पर समीक्षा की गयी व प्रस्तुत प्रस्तावों पर की गयी अद्यतन कार्रवाई का जायजा लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बुन्देलखण्ड में तुलसी की खेती से किसानों की आय बढ़ी: मण्डलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय
