मुरादाबाद : स्कूटी सीखने घर से निकली युवती की चेन बदमाशों ने लूटी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात बाइकर्स गैंग ने चेन लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। भाई के साथ स्कूटी सीखने घर से निकली युवती के गले की चेन सरेराह लूट कर बदमाश फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बदमाशों को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है। मझोला …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात बाइकर्स गैंग ने चेन लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। भाई के साथ स्कूटी सीखने घर से निकली युवती के गले की चेन सरेराह लूट कर बदमाश फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बदमाशों को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है।

मझोला थाना क्षेत्र में मझोला चौक निवासी जसपाल सैनी कारोबारी हैं। कारोबारी के मुताबिक उनकी बेटी सिमरन फिलहाल बीए की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने भाई आंचल के साथ स्कूटी सीखने घर से निकली। मानसरोवर कालोनी में दोनों भाई बहन स्कूटी चला रहे थे। कुछ देर बाद दोनों वपस घर की ओर लौटने लगे। तब सिमरन स्कूटी पर पीछे सवार थी। दोनों पटवाई हाउस के पास पहुंचे थे। तभी दिल्ली रोड की ओर से हेलमेट पहना एक बाइक सवार वहां पहुंचा। भाई बहन कुछ समझ पाते इससे पहले ही झपट्टा मारकर बदमाश ने सिमरन के गले की चेन लूट ली और फरार हो गया।

छात्रा के गले से सोने की चेन खींच ली। चेन लूट का पता लगते ही आंचल व उसकी बहन ने दूर तक बदमाश का पीछा किया। फिर भी बदमाश आंख से ओझल हो गया। आंचल ने चेन लूट की सूचना पिता व पुलिस को दी। मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कलेक्ट्रेट में पुलिस व कांग्रेसियों के बीच धक्का मुक्की से मची अफरातफरी

संबंधित समाचार