बरेली: कांवड़ियों को लुभा रही भोलेनाथ संग बाबा के बुलडोजर वाली टीशर्ट, देखें Photos

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली। सावन का महीना शुरू हो गया। भोलेनाथ के भक्तों का हुजूम मंदिरों में उमड़ रहा है। वहीँ, इस बार की कांवड़ यात्रा में मोदी-योगी के साथ बाबा का बुलडोजर भी नजर आ रहा है। बरेली के बाजार में इस बार सावन में भोले के भक्तों को मोदी-योगी और बुलडोजर छपी टीशर्ट की मांग ज्यादा …

बरेली। सावन का महीना शुरू हो गया। भोलेनाथ के भक्तों का हुजूम मंदिरों में उमड़ रहा है। वहीँ, इस बार की कांवड़ यात्रा में मोदी-योगी के साथ बाबा का बुलडोजर भी नजर आ रहा है। बरेली के बाजार में इस बार सावन में भोले के भक्तों को मोदी-योगी और बुलडोजर छपी टीशर्ट की मांग ज्यादा है। इसके लिए अभी से एडवांस बुकिंग हो रही हैं। कारोबारियों को 50 करोड़ से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है।

कांवड़ यात्रा को लेकर युवाओं में अपनी ड्रेस को लेकर भी खासा क्रेज रहता है। यही वजह है कि सावन आते ही मार्केट में कांवड़ ड्रेसेस की दुकानें सज जाती हैं। सिविल लाइन, बड़ा बाजार, कुतुबखाना सहित तमाम बाजार में बाबा के बुलडोजर की ड्रेस नजर आ रही हैं। कांवड ड्रेस में इस बार बुल्डोजर बाबा बिल्कुल नई है, इसीलिए इसकी डिमांड इतनी हाई है कि मार्केट में हर तरफ बाबा का बुलडोजर ही नजर आ रहा है।

दुकानदार फैसल
दुकानदार फैसल

दुकानदारों का कहना है कि भोलेनाथ के भक्तों में इस बार अलग तरह का माहौल है, पहले जहां शिवजी की टीशर्ट की डिमांड थी, इस बार उससे भी ज्यादा बुलडोजर की डिमांड है। इस बार, फिल्म पुष्पा के डायलॉग मैं झुकेगा नहीं की तर्ज पर योगी आदित्यनाथ की तस्वीर छपी मैं रुकेगा नहीं लिखी हुई टीशर्ट, बुलडोजर बाबा और महाकाल की टीशर्ट की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही कई ऐसे आईटम मार्केट में नए आए हैं जिनको लेकर कांवडिय़ों में क्रेज दिख रहा। दुकानदारों की माने तो दो वर्षो से कांवड़ यात्रा पर रोक होने के कारण बिक्री भी नहीं हो पा रही थी। इस बार दो वर्षो के बाद कांवड़ यात्रा शुरू हुई तो मार्केट भी गुलजार हो गया है।

दुकानदार कपिल
दुकानदार कपिल

दुकानदारों का ये भी कहना है कि कांवडिय़ों की जो ड्रेसेस होती हैं उसमें इस बार 25 परसेंट रेट में इजाफा हुआ है। इससे जो कस्टमर्स आ रहे हैं उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इससे दुकानदारों को भी इनकम कम हो पा रही है। क्योंकि रेट ही इतने बढ़ गए हैं।




संबंधित समाचार