मम्मी ने कॉपी में नंबर्स लिखने को कहा तो फूट-फूटकर रोया बच्चा, देखें Video
नई दिल्ली। बचपन कितना प्यारा होता है ये बात तो हम सब जानते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख आप बचपन में लौट जाएंगे। पढ़ाई के नाम पर कितने आंसू आते हैं खुद ही देख लीजिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है …
नई दिल्ली। बचपन कितना प्यारा होता है ये बात तो हम सब जानते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख आप बचपन में लौट जाएंगे। पढ़ाई के नाम पर कितने आंसू आते हैं खुद ही देख लीजिए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे में एक बच्चा बिस्तर पर बैठा होता है और उसके हाथ में पेसिंल होती है। वह एक कॉपी लेकर बैठा होता है और वह फूट-फूटकर रो रहा है। रोते हुए बच्चे को मम्मी कॉपी में नंबर्स लिखने को कहती है। वहीं पास में ही लड़के के पापा अपने मोबाइल कैमरे में वीडियो शूट कर रहे होते हैं। बेटा रो रहा होता है और मम्मी गुस्से में बेटे को पढ़ा रही होती हैं।
इस बीच मम्मी बच्चे के आंसु को भी पोछती हैं। फिर से कॉपी में लिखने के लिए बोलती हैं। इस बीच वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पापा बीच में बोल पड़ते हैं। पापा ने अपने रोते हुए बच्चे से कहते हैं कि क्या फायदा रोने से? इस पर बच्चे ने कहा कि आप चुप रहो। फिर पापा बोलते हैं कि मैं ‘क्यों चुप रहूं, तो बच्चा बोलता है कि आप मेरी मम्मी नहीं हो, पापा हो।
मम्मी ने कॉपी में नंबर्स लिखने को कहा तो फूट-फूटकर रोया बच्चा, वीडियो देख आपको भी आ जायेगी हंसी….#ViralVideo https://t.co/Ucg6wIZsSt pic.twitter.com/O7xMPH7IIl
— bhavna kumari (@bhavna8375) July 17, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जब बेटे को चुप रहा रहे थे तो मां-बाप आपस में ही झगड़ पड़े। हालांकि, कुछ देर में मामला शांत हो गया।
ये भी पढ़ें : लाहौर में कदम रखते ही नम हुईं आंखें! 75 साल बाद अपना पुश्तैनी घर देखने पाकिस्तान पहुंचीं 90 साल की भारतीय महिला
