FBI का Most Wanted ड्रग माफिया कुत्ते की मदद से गिरफ्तार, ₹160 करोड़ का था इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मैक्सिको सिटी। कुख्यात ड्रग माफिया और ग्वाडलजारा कार्टेल (मैक्सिकन ड्रग तस्कर समूह) के नेता राफेल कारो क्विंटरो को मैक्सिको में एक खोजी कुत्ते की मदद से गिरफ्तार किया गया है। 2018 में एफबीआई की 10 ‘मोस्ट वॉन्टेड’ अपराधियों की सूची में शामिल क्विंटरो पर ₹160-करोड़ का इनाम था। कार्टेल में रहते हुए उसने कथित तौर …

मैक्सिको सिटी। कुख्यात ड्रग माफिया और ग्वाडलजारा कार्टेल (मैक्सिकन ड्रग तस्कर समूह) के नेता राफेल कारो क्विंटरो को मैक्सिको में एक खोजी कुत्ते की मदद से गिरफ्तार किया गया है। 2018 में एफबीआई की 10 ‘मोस्ट वॉन्टेड’ अपराधियों की सूची में शामिल क्विंटरो पर ₹160-करोड़ का इनाम था। कार्टेल में रहते हुए उसने कथित तौर पर मैक्सिको को अस्थिर कर दिया था।

अमेरिकी सरकार ने ड्रग माफिया की गिरफ्तारी की सराहना की है। अब वह उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध करेगी। व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी व लैटिन अमेरिकी देशों के सलाहकार जुआन गोंजालेज ने इसे बड़ी कामयाबी बताया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्विंटरो की गिरफ्तारी अमेरिका के दबाव के बाद हुई है। इसी सप्ताह मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने वॉशिंगटन में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की थी।

नेटफिल्क्स ने बनाई थी ‘नार्कोस : मेक्सिको’ सीरिज
2018 में नेटफिल्क्स ने ‘नार्कोस : मैक्सिको ‘ सीरिज बनाई थी। यह मेक्सिको में पांच दशक से जारी ड्रग्स वार पर केंद्रित है। किकी की हत्या का मामला इस सीरिज में नाटकीय ढंग से चित्रित किया गया है। किकी की हत्या के बाद ही अमेरिका व मैक्सिको के बीच ड्रग्स के खिलाफ सामूहिक जंग सबसे कमजोर पड़ गई थी। क्विन्टेरो पूर्व अमेरिकी ड्रग एंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) एजेंट एनरिक किकी केमरेना की हत्या के लिए 28 साल जेल में रह चुका है। वह मेक्सिको के खूनी नार्को युद्ध की चलते हुए सबसे कुख्यात हत्याओं में से एक थी। एफबीआई ने उसे 10 शीर्ष वांछित भगोड़ों की सूची में रखा था।

 

ये भी पढ़ें : लाहौर में कदम रखते ही नम हुईं आंखें! 75 साल बाद अपना पुश्तैनी घर देखने पाकिस्तान पहुंचीं 90 साल की भारतीय महिला

संबंधित समाचार